{"_id":"5985dc3a4f1c1b72418b4b15","slug":"new-borne-baby-in-mathura-named-dabang","type":"story","status":"publish","title_hn":"जन्म से पहले ही खोल दी सरकारी सिस्टम की पोल, घर वालों ने बच्चे को नाम दिया ‘दबंग’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जन्म से पहले ही खोल दी सरकारी सिस्टम की पोल, घर वालों ने बच्चे को नाम दिया ‘दबंग’
ब्यूरो/अमर उजाला राया (मथुरा)
Updated Sat, 05 Aug 2017 08:25 PM IST
विज्ञापन

बैलगाड़ी में गर्भवती महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दुनिया में आने से पहले ही यूपी की सरकारी व्यवस्था की कलई खोलने वाले बालक को दबंग नाम दिया गया है। यह नाम उसके माता-पिता ने दिया। बालक के जन्म की कहानी ही कुछ ऐसी है कि धरती पर आने से पहले ही उसने काफी सुर्खियां बटोर लीं।
बता दें कि मथुरा में राया के गांव पड़रारी निवासी मोनू की पत्नी पूनम को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। मोनू ने सरकारी एंबुलेंस सेवा के लिए 108 और 102 नंबर पर कॉल की लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरन वह पत्नी को लेकर राया स्थित स्वास्थ्य केंद्र तक बैलगाड़ी से लेकर पहुंचे।
वहां उनकी पत्नी ने रात आठ बजे बच्चे ने जन्म दिया। प्रसूता को स्वास्थ्य केन्द्र तक बैलगाड़ी से लाने के मामले ने मीडिया में अच्छी खासी सुर्खियों बटोरीं। जिले में इसकी काफी चर्चा हुई। इसके बाद डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंबुलेसों के लिए डीजल की व्यवस्था की।
ऐसे में अपने जन्म से पूरी सरकारी व्यवस्था को हिला देने वाले बच्चे को उसकी मां पूनम और पिता मोनू ने दबंग नाम दिया है। उनका कहना है कि जन्म से पहले ही उनके बेटे ने बंद पड़ी एंबुलेंस सेवा चालू करा दी। इसलिए दबंग से अच्छा नाम क्या हो सकता है।

Trending Videos
बता दें कि मथुरा में राया के गांव पड़रारी निवासी मोनू की पत्नी पूनम को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। मोनू ने सरकारी एंबुलेंस सेवा के लिए 108 और 102 नंबर पर कॉल की लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरन वह पत्नी को लेकर राया स्थित स्वास्थ्य केंद्र तक बैलगाड़ी से लेकर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां उनकी पत्नी ने रात आठ बजे बच्चे ने जन्म दिया। प्रसूता को स्वास्थ्य केन्द्र तक बैलगाड़ी से लाने के मामले ने मीडिया में अच्छी खासी सुर्खियों बटोरीं। जिले में इसकी काफी चर्चा हुई। इसके बाद डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंबुलेसों के लिए डीजल की व्यवस्था की।
ऐसे में अपने जन्म से पूरी सरकारी व्यवस्था को हिला देने वाले बच्चे को उसकी मां पूनम और पिता मोनू ने दबंग नाम दिया है। उनका कहना है कि जन्म से पहले ही उनके बेटे ने बंद पड़ी एंबुलेंस सेवा चालू करा दी। इसलिए दबंग से अच्छा नाम क्या हो सकता है।