पितृ विसर्जन : घाटों पर तर्पण के लिए उमड़े लोग
विज्ञापन
सार
पितृ अमावस्या पर तीर्थनगरी सोरों और जिले के गंगाघाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं श्राद्ध पूजा आयोजित कर पितरों का स्मरण करते हुए उनके मोक्ष की कामना की। जहां मुंडन संस्कार कराने के बाद अपने तीर्थंपुरोहितों से पितरों की आत्म शांति के लिए पूजन अनुष्ठान कराकर जल तर्पण व श्राद्ध कर्म किया।

कासगंज के सोरोंजी में हरि की पौडी पर पूजा अर्चना कर पित्रों का तर्पण करते श्रद्वालु।
- फोटो : KASGANJ