{"_id":"6943c0bdcf674ec3bc0cd486","slug":"violent-clash-over-car-incident-in-gandhi-nagar-multiple-injured-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा के पॉश एरिया गांधी नगर में जमकर मारपीट, बीच सड़क पर हुई ऐसी दबंगई; वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा के पॉश एरिया गांधी नगर में जमकर मारपीट, बीच सड़क पर हुई ऐसी दबंगई; वीडियो हुआ वायरल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:26 PM IST
सार
आगरा के पॉश एरिया गांधी नगर में दो गुटों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान राहगीरों की कदम भी थम गए। मामले में पुलिस ने छह नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
मारपीट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना हरीपर्वत के गांधी नगर में कार का शीशा खोलने पर पास की दो बस्तियों के युवकों मे जमकर मारपीट हुई। थार से आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने कार सवार दो युवकों को लाठी डंडे, ईंट पत्थर और दुकान पंखे नारियल तक से मारा। भगदड़ के दौरान विरोध पर एक सब्जी की ठेल वाले को भी पीट दिया। पुलिस ने छह नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित रिषी राठौर निवासी रामबाग गल्ला मंडी अपनी टाटा पंच कार से अपने दोस्त मोनू कुशवाह को छोड़ने आए थे। गांधी नगर चौराहे के पास पान की दुकान पर पान खाने रुके। तभी वहां मौजूद बस्ती का समीर नामक युवक उनकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। अपने साथियों आकाश, विकास, अरमान, पीयूष, कादू, नितिन और 3-4 अन्य युवकों को बुला लिया, जो थार गाड़ी से मौके पर पहुंचे और दोनों के साथ मारपीट की।
मारपीट में रिषी राठौर की आंख के पास गंभीर चोट आई और खून बहने लगा, जबकि मोनू कुशवाह के हाथ, सीने और सिर में चोटें आईं।आरोप है कि घटना के दौरान रिषी की सोने की ब्रैसलेट व अंगूठी तथा मोनू की घड़ी गिर गई। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। छह नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर तलाश की जा रही है।
Trending Videos
पीड़ित रिषी राठौर निवासी रामबाग गल्ला मंडी अपनी टाटा पंच कार से अपने दोस्त मोनू कुशवाह को छोड़ने आए थे। गांधी नगर चौराहे के पास पान की दुकान पर पान खाने रुके। तभी वहां मौजूद बस्ती का समीर नामक युवक उनकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। अपने साथियों आकाश, विकास, अरमान, पीयूष, कादू, नितिन और 3-4 अन्य युवकों को बुला लिया, जो थार गाड़ी से मौके पर पहुंचे और दोनों के साथ मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट में रिषी राठौर की आंख के पास गंभीर चोट आई और खून बहने लगा, जबकि मोनू कुशवाह के हाथ, सीने और सिर में चोटें आईं।आरोप है कि घटना के दौरान रिषी की सोने की ब्रैसलेट व अंगूठी तथा मोनू की घड़ी गिर गई। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। छह नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर तलाश की जा रही है।
