{"_id":"693efa0051d4b8bafd0f6f67","slug":"pregnant-professor-was-robbed-of-her-chain-in-agra-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: करकुंज चाैराहे पर प्रोफेसर के गले से तोड़ी चेन...देखते रह गए पुलिसकर्मी, भाग गए बाइक सवार लुटेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: करकुंज चाैराहे पर प्रोफेसर के गले से तोड़ी चेन...देखते रह गए पुलिसकर्मी, भाग गए बाइक सवार लुटेरे
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:25 PM IST
सार
युवक ने गर्भवती प्रोफेसर के गले से चेन तोड़ी। इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आया बाइक सवार युवक को बैठाकर कारगिल की ओर भाग निकला।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के पॉश इलाके करकुंज चौराहे के पास शनिवार रात परिवार के साथ खरीदारी करने गई आठ माह की गर्भवती महिला के गले से युवक ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली। आरोपी पीछे से बाइक लेकर आए साथी के साथ बैठकर भाग निकला। महिला के शोर मचाने पर पास खड़ी पीआरवी दुर्घटना समझकर महिला को बचाने भागे। मामला जब तक समझ में आया तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो गए। थोड़ी ही दूर महिला के परिवार के अन्य सदस्य थे। उन्होंने पीछा किया लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए।
आवास विकास सेक्टर पांच निवासी जल निगम में ठेकेदार रामनिवास शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी, आठ माह की गर्भवती बहू आस्था शर्मा, बेटी वंदना शर्मा और बेटे विकास शर्मा के साथ कार से रात करीब 10 बजे करकुंज चौराहे पर खरीदारी के लिए गए थे।
बहू डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस में प्रोफेसर हैं। रामनिवास पत्नी और बेटे विकास के साथ एक दुकान पर चाय पीने लगे। बेटी वंदना और बहू आस्था शर्मा थोड़ी दूर स्थित एक स्टाल से ग्रीन टी लेने चली गईं। ग्रीन टी लेकर आते समय रास्ते में खड़े युवक ने झपट्टा मारकर बहू के गले से चेन तोड़ ली।
अचानक हुई घटना से दोनों की चीख निकल गई। वह बेटे विकास के साथ चोर को पकड़ने दौड़े। उसी समय पीछे से एक बाइक सवार आया और चेन छीनने वाले को बैठाकर कारगिल की ओर भाग गया। उन्होंने बेटे के साथ कारगिल तक पीछा किया लेकिन वह नहीं मिला।
हादसे के समय पास ही पुलिस की पीआरवी खड़ी थी। शोर सुनकर पुलिसकर्मी हादसा समझ बहू के पास आ गए। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
Trending Videos
आवास विकास सेक्टर पांच निवासी जल निगम में ठेकेदार रामनिवास शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी, आठ माह की गर्भवती बहू आस्था शर्मा, बेटी वंदना शर्मा और बेटे विकास शर्मा के साथ कार से रात करीब 10 बजे करकुंज चौराहे पर खरीदारी के लिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहू डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस में प्रोफेसर हैं। रामनिवास पत्नी और बेटे विकास के साथ एक दुकान पर चाय पीने लगे। बेटी वंदना और बहू आस्था शर्मा थोड़ी दूर स्थित एक स्टाल से ग्रीन टी लेने चली गईं। ग्रीन टी लेकर आते समय रास्ते में खड़े युवक ने झपट्टा मारकर बहू के गले से चेन तोड़ ली।
अचानक हुई घटना से दोनों की चीख निकल गई। वह बेटे विकास के साथ चोर को पकड़ने दौड़े। उसी समय पीछे से एक बाइक सवार आया और चेन छीनने वाले को बैठाकर कारगिल की ओर भाग गया। उन्होंने बेटे के साथ कारगिल तक पीछा किया लेकिन वह नहीं मिला।
हादसे के समय पास ही पुलिस की पीआरवी खड़ी थी। शोर सुनकर पुलिसकर्मी हादसा समझ बहू के पास आ गए। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।