{"_id":"693f8eab84f94700f20b9e57","slug":"protesters-shave-heads-against-administrative-apathy-as-sit-in-continues-for-17th-day-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: प्रशासनिक अनदेखी के विरोध में चार आंदोलनकारियों ने कराया मुंडन, 17वें दिन जारी रहा धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: प्रशासनिक अनदेखी के विरोध में चार आंदोलनकारियों ने कराया मुंडन, 17वें दिन जारी रहा धरना
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 15 Dec 2025 09:59 AM IST
सार
बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी बिचपुरी में 17वें दिन धरना जारी रहा। ठंड में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं। चार आंदोलनकारियों ने मुंडन कराया है।
विज्ञापन
चार आंदोलनकारियों ने कराया मुंडन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बिचपुरी में बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में बिचपुरी में चल रहा धरना रविवार को 17वें दिन भी जारी रहा। प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुनवाई न होने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया है।
ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने बताया कि धरनारत डॉ. वेदप्रकाश सोलंकी, किशन सिंह सोलंकी, मुकेश सोलंकी और कर्मवीर सिंह ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ मुंडन कराया है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
वहीं, किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि धरना स्थल पर टेंट रोक से प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को मजबूर हैं। धरने में मुनेंद्र परमार, राकेश कुमार राजपूत, दाताराम लोधी, बाबूलाल वाल्मीकि, गंगाराम माहौर, प्रदीप राणा, भूपाल सोलंकी, त्रिलोकी सोलंकी, मेघ सिंह सोलंकी, हरिओम मुखिया, सोनू शर्मा, सुभाष सोलंकी आदि रहे।
Trending Videos
ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने बताया कि धरनारत डॉ. वेदप्रकाश सोलंकी, किशन सिंह सोलंकी, मुकेश सोलंकी और कर्मवीर सिंह ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ मुंडन कराया है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि धरना स्थल पर टेंट रोक से प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को मजबूर हैं। धरने में मुनेंद्र परमार, राकेश कुमार राजपूत, दाताराम लोधी, बाबूलाल वाल्मीकि, गंगाराम माहौर, प्रदीप राणा, भूपाल सोलंकी, त्रिलोकी सोलंकी, मेघ सिंह सोलंकी, हरिओम मुखिया, सोनू शर्मा, सुभाष सोलंकी आदि रहे।