{"_id":"5b3c62da4f1c1bb9248b46ae","slug":"rage-from-the-assassination-of-rss-worker","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RSS कार्यकर्ता हत्याकांडः मुआवजा देने के आश्वासन पर हुआ पोस्टमार्टम, चौकी प्रभारी सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RSS कार्यकर्ता हत्याकांडः मुआवजा देने के आश्वासन पर हुआ पोस्टमार्टम, चौकी प्रभारी सस्पेंड
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Updated Thu, 05 Jul 2018 08:32 AM IST
विज्ञापन
राेते बिलख्ाते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यूपी के फिरोजाबाद में आरएसएस के महानगर पर्यावरण प्रमुख संदीप शर्मा ( 32) की हत्या के मामले में गाज चौकी प्रभारी पर गिरी। लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज कोटला रोड को एसएसपी ने निलंबित कर दिया।
एडीएम अतुल सिंह ने मृतक की पत्नी को श्रम विभाग में संविदा पर नौकरी, किसान दुर्घटना बीमा, परिवार कल्याण एवं गांव में भूमि दिलाने के आश्वासन दिया तो पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए।
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोटला रोड स्थित आवास पर ले गए यहां से गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
Trending Videos
एडीएम अतुल सिंह ने मृतक की पत्नी को श्रम विभाग में संविदा पर नौकरी, किसान दुर्घटना बीमा, परिवार कल्याण एवं गांव में भूमि दिलाने के आश्वासन दिया तो पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोटला रोड स्थित आवास पर ले गए यहां से गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
मंगलवार की रात फिरोजाबाद के थाना उत्तर के दयालनगर निवासी आरएसएस के महानगर पर्यावरण प्रमुख संदीप शर्मा (32) पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे। तभी सफेद कलर की अपाचे सवार बदमाशों ने संदीप पर फायरिंग की थी। इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में उन्होंने दम तोड़ दिया था।
इसके बाद रात में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। शव रोड पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया था।
वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे। तभी सफेद कलर की अपाचे सवार बदमाशों ने संदीप पर फायरिंग की थी। इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में उन्होंने दम तोड़ दिया था।
इसके बाद रात में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। शव रोड पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया था।