{"_id":"61f960d26116930f987b9bd6","slug":"rajyasabha-mp-arun-singh-targets-akhilesh-yadav-in-agra","type":"story","status":"publish","title_hn":"आगरा: राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने सपा-बसपा को बताया एक सिक्के के दो पहलू, अखिलेश पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा: राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने सपा-बसपा को बताया एक सिक्के के दो पहलू, अखिलेश पर साधा निशाना
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 01 Feb 2022 10:03 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा के राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि आगरा जिले में भाजपा सभी नौ सीटों पर जीत रही है।

राज्यसभा सांसद अरुण सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सपा और बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों के शासन में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर थे। सपा शासन में दंगे होते थे, भूमाफिया सरकार चलाते थे। राज्यसभा सांसद मंगलवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किया। इससे पहले राज्यसभा सांसद ने मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

Trending Videos
शिल्पग्राम स्थित ताज रिसॉर्ट सेंटर में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में अरुण सिंह ने कहा कि आगरा में भाजपा सभी नौ सीटों पर जीत रही है। सपा सरकार के एक मंत्री दंगों के बाद आरोपियों को बचाने के लिए कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाते थे, जो आज जेल में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पिलखुआ में पुलिस चौकी को फूंक दिया गया। आगरा व कोसी में भी दंगे हुए। पुलिस राजनीतिक दबाव में रहती थी। ऐसे में लोग दहशत में रहते थे। कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि डॉक्टरों ने मॉर्निंग वॉक पर जाना छोड़ दिया था। सांसद ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी जेल में हैं या प्रदेश से जा चुके हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि योगी सरकार में माफिया की 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई।