{"_id":"68ea8677c000371a7007eeb6","slug":"registration-of-153-farmers-not-a-single-grain-of-paddy-maize-millet-was-purchased-kasganj-news-c-25-1-agr1015-890657-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: 153 किसानों के पंजीकरण, धान, मक्का, बाजरा एक दाना नहीं खरीदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: 153 किसानों के पंजीकरण, धान, मक्का, बाजरा एक दाना नहीं खरीदा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Oct 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। जिले में धान, मक्का एवं बाजरा की सरकारी खरीद के लिए किसानों के द्वारा कराए गए पंजीकरण का सत्यापन शुरू हो गया है। किसानों ने सबसे अधिक बाजरा की बिक्री के लिए अपने पंजीकरण कराए हैं। सत्यापन के बाद किसान अपनी फसलों को सरकारी कय केंद्रों पर बिक्री कर सकेंगे।
जिले में धान की खरीद के लिए 14 केंद्र, बाजरा के 12 तथा मक्का के 4 केंद्र बनाए गए हैं। शासन के निर्देश के बाद 3 अक्तूबर से क्रय केंद्र खुल गए हैं, लेकिन किसी भी केंद्र पर कोई किसान धान, मक्का, बाजरा की खरीद नहीं हो सकी है। अभी तक धान के लिए 49, मक्का के लिए 25 तथा बाजरा के लिए 79 किसानों ने अपने पंजीकरण कराए हैं। पंजीकरण कराने वाले किसानों के रकवा आदि का सत्यापन होने के बाद ही फसल की बिक्री हो सकेगी। पंजीकरण कराने वाले किसानों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ताकि किसान अपनी फसलों की बिक्री कर सकें।
यह है फसलों का खरीद मूल्य
धान- 2369 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का-2400 रुपये प्रति क्विंटल
बाजरा- 2775 रुपये प्रति क्विंटल
वर्जन
पंजीकरण कराने वाले किसानों के द्वारा बोये गये रकबा का सत्यापन शुरू हो गया है। धान के 5 किसानों के सत्यापन हो चुके हैं। जल्द ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी जाएगी- अरुण कुमार त्रिपाठी, डीआरएमओ

Trending Videos
जिले में धान की खरीद के लिए 14 केंद्र, बाजरा के 12 तथा मक्का के 4 केंद्र बनाए गए हैं। शासन के निर्देश के बाद 3 अक्तूबर से क्रय केंद्र खुल गए हैं, लेकिन किसी भी केंद्र पर कोई किसान धान, मक्का, बाजरा की खरीद नहीं हो सकी है। अभी तक धान के लिए 49, मक्का के लिए 25 तथा बाजरा के लिए 79 किसानों ने अपने पंजीकरण कराए हैं। पंजीकरण कराने वाले किसानों के रकवा आदि का सत्यापन होने के बाद ही फसल की बिक्री हो सकेगी। पंजीकरण कराने वाले किसानों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ताकि किसान अपनी फसलों की बिक्री कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है फसलों का खरीद मूल्य
धान- 2369 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का-2400 रुपये प्रति क्विंटल
बाजरा- 2775 रुपये प्रति क्विंटल
वर्जन
पंजीकरण कराने वाले किसानों के द्वारा बोये गये रकबा का सत्यापन शुरू हो गया है। धान के 5 किसानों के सत्यापन हो चुके हैं। जल्द ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी जाएगी- अरुण कुमार त्रिपाठी, डीआरएमओ