{"_id":"5ba17f65867a55014118df76","slug":"satta-king-nine-arrested-in-betting-on-india-pakistan-cricket-match","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भारत-पाक मैच पर सट्टा लगाते नौ गिरफ्तार, लैपटाप-मोबाइल और कैलकुलेटर बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत-पाक मैच पर सट्टा लगाते नौ गिरफ्तार, लैपटाप-मोबाइल और कैलकुलेटर बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Updated Wed, 19 Sep 2018 04:12 AM IST
विज्ञापन

पुलिस ने गिरफ्तार किए 9 सटोरिए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आगरा के रकाबगंज थाना पुलिस ने बालूगंज में बॉबी के मकान पर छापा मारकर नौ सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। ये एशिया कप में बुधवार को होने वाले भारत-पाक मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे।
इनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, तीन कैलकुलेटर और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस के आते ही ये लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा है। इनके लैपटॉप में एशिया कप के सभी मैचों की तारीख और समय की डिटेल मिली है।
पुलिस को शक है कि पकड़े गए सटोरिये किसी बड़े रैकेट से जुड़े हैं। इनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। सीओ सदर उदयराज सिंह ने बताया कि एक सटीक सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
मौके से एक लाख सात हजार 450 रुपये भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी बड़े सटोरिये हैं। इनके बारे में और जानकारी की जा रही है।

Trending Videos
इनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, तीन कैलकुलेटर और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस के आते ही ये लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा है। इनके लैपटॉप में एशिया कप के सभी मैचों की तारीख और समय की डिटेल मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को शक है कि पकड़े गए सटोरिये किसी बड़े रैकेट से जुड़े हैं। इनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। सीओ सदर उदयराज सिंह ने बताया कि एक सटीक सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
मौके से एक लाख सात हजार 450 रुपये भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी बड़े सटोरिये हैं। इनके बारे में और जानकारी की जा रही है।
ये पकड़े गए
औलिया रोड, रकाबगंज निवासी बॉबी पुत्र पूरनचंद, शहजादी मंडी निवासी विशाल पुत्र हरिओम, नौलक्खा निवासी कपिल गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार, ईदगाह कटघर निवासी रोहित पुत्र महावीर, धाकरान निवासी अजय शुक्ल पुत्र रामशंकर, सहकारी मंडी सदर निवासी विनोद पुत्र मुन्ना, सब्जी मंडी ताजगंज निवासी रवि पुत्र बेदरिया, हिंगोट, डौकी निवासी ठाकुर पुत्र श्रीराम, छोटी बसई ताजगंज निवासी शाकिर पुत्र लियाकत।
औलिया रोड, रकाबगंज निवासी बॉबी पुत्र पूरनचंद, शहजादी मंडी निवासी विशाल पुत्र हरिओम, नौलक्खा निवासी कपिल गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार, ईदगाह कटघर निवासी रोहित पुत्र महावीर, धाकरान निवासी अजय शुक्ल पुत्र रामशंकर, सहकारी मंडी सदर निवासी विनोद पुत्र मुन्ना, सब्जी मंडी ताजगंज निवासी रवि पुत्र बेदरिया, हिंगोट, डौकी निवासी ठाकुर पुत्र श्रीराम, छोटी बसई ताजगंज निवासी शाकिर पुत्र लियाकत।