{"_id":"68c5dd4e615c89d3a30765ec","slug":"sewer-line-choked-by-cable-floors-of-houses-collapsed-cracks-in-walls-agra-news-c-25-1-agr1067-867460-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: केबल से सीवर लाइन चोक, घरों की फर्श धंसी, दीवारों में दरारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: केबल से सीवर लाइन चोक, घरों की फर्श धंसी, दीवारों में दरारें
विज्ञापन

विज्ञापन
आगरा। मोतीगंज वार्ड के चूने वाली गली की सीवर लाइन में टोरंट पावर की ओर से केबल डालने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने वार्ड के पार्षद के माध्यम से टोरंट पावर कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की है। अधिकारियों ने केबल में करंट न होने और उसे हटवाने की बात कही है।
चूने वाली गली निवासी विकास गुप्ता, गोपालजी, भरत पंजवानी व संध्या गुप्ता के मकान में कुछ समय पहले फर्श धंस गई। उसके बाद जब दीवारों में दरारें आईं तो लोगों ने कुछ दिन पहले खुदाई कराई। तब सीवर का पानी रिसने की जानकारी हुई।
सीवर लाइनों को तोड़कर जांच की तो पता चला कि उसमें से दो मोटे बिजली के केबल गुजर रहे थे। इस वजह से सीवर लाइन चोक हो गई। लोगों ने स्थानीय पार्षद के जरिये टोरंट कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की।
टोरंट पावर के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि टीम से जांच कराई गई है। यह केबल बंद है। जिस होटल के लिए डाली गई थी, उस होटल का कनेक्शन भी बंद हो चुका है। यह प्रकरण पहले भी सामने आया था, उस समय उस जगह की केबल हटा ली गई थी। अब बची हुई सारी केबल हटा ली जाएगी।

Trending Videos
चूने वाली गली निवासी विकास गुप्ता, गोपालजी, भरत पंजवानी व संध्या गुप्ता के मकान में कुछ समय पहले फर्श धंस गई। उसके बाद जब दीवारों में दरारें आईं तो लोगों ने कुछ दिन पहले खुदाई कराई। तब सीवर का पानी रिसने की जानकारी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीवर लाइनों को तोड़कर जांच की तो पता चला कि उसमें से दो मोटे बिजली के केबल गुजर रहे थे। इस वजह से सीवर लाइन चोक हो गई। लोगों ने स्थानीय पार्षद के जरिये टोरंट कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की।
टोरंट पावर के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि टीम से जांच कराई गई है। यह केबल बंद है। जिस होटल के लिए डाली गई थी, उस होटल का कनेक्शन भी बंद हो चुका है। यह प्रकरण पहले भी सामने आया था, उस समय उस जगह की केबल हटा ली गई थी। अब बची हुई सारी केबल हटा ली जाएगी।