{"_id":"693f88ae61412ee9a50d4af4","slug":"silver-prices-hit-record-high-anklets-slip-out-of-middle-class-reach-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Silver Rate: चांदी की कीमतों में रिकाॅर्ड उछाल, व्यापारियों के छूटे पसीने...अचानक बढ़े भाव; जानें ताजा कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Silver Rate: चांदी की कीमतों में रिकाॅर्ड उछाल, व्यापारियों के छूटे पसीने...अचानक बढ़े भाव; जानें ताजा कीमत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 15 Dec 2025 09:33 AM IST
सार
चांदी की कीमतों में फिर रिकॉर्ड उछाल से पायल की खनक फीकी पड़ गई है। 10 ग्राम चांदी की पायल की कीमत 2500 से 3500 रुपये है, वहीं पहले रेट 1500 से 2000 रुपये था।
विज्ञापन
चांदी की बनी पायल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चांदी के भाव में रिकाॅर्ड उछाल से पायल की खनक और चमक फीकी पड़ रही है। मध्यम वर्ग की पहुंच से चांदी की पायल भी अब दूर हो रही है। एक सप्ताह पहले दस ग्राम वजन चांदी की पायल 1500 से 2000 रुपये में बिक रही थी। वह अब 2500 से 3500 रुपये तक बिक रही है।
12 दिसंबर को चांदी ऑल टाइम हाई रही थी। एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार रुपये प्रति किलो ग्राम तक भाव में उछाल आया था। पिछले 15 दिनों में 20 हजार रुपये प्रति किलो ग्राम तक भाव में तेजी आई है, जिसका सीधा असर पायल बाजार पर पड़ रहा है। आगरा में बड़े पैमाने पर चांदी की पायलों का कारोबार है।
कारखानों से लेकर कुटीर उद्योग की तरह घरों में पायल की चेन, छलाई से लेकर अन्य कार्य होता है। कूचा साधु राम फुलटटी के पायल ट्रेडर्स एवं मैन्युफैक्चर्स तरुन अग्रवाल ने बताया कि 10 ग्राम वजन की पायल पर 1000 से 1500 रुपये तक इजाफा हुआ है। शुद्ध टंच की चांदी की पायल महंगी है। जबकि कम टच की पायल का रेट अलग-अलग है।
Trending Videos
12 दिसंबर को चांदी ऑल टाइम हाई रही थी। एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार रुपये प्रति किलो ग्राम तक भाव में उछाल आया था। पिछले 15 दिनों में 20 हजार रुपये प्रति किलो ग्राम तक भाव में तेजी आई है, जिसका सीधा असर पायल बाजार पर पड़ रहा है। आगरा में बड़े पैमाने पर चांदी की पायलों का कारोबार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कारखानों से लेकर कुटीर उद्योग की तरह घरों में पायल की चेन, छलाई से लेकर अन्य कार्य होता है। कूचा साधु राम फुलटटी के पायल ट्रेडर्स एवं मैन्युफैक्चर्स तरुन अग्रवाल ने बताया कि 10 ग्राम वजन की पायल पर 1000 से 1500 रुपये तक इजाफा हुआ है। शुद्ध टंच की चांदी की पायल महंगी है। जबकि कम टच की पायल का रेट अलग-अलग है।