{"_id":"693e6a97f5de7f8152082d66","slug":"sister-in-law-launched-deadly-attack-on-her-husband-sister-in-agra-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चुन्नी से बांधे हाथ और आंखें...भाभी ने दिया ऐसा सरप्राइज गिफ्ट, खून से लथपथ हो गई ननद; जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: चुन्नी से बांधे हाथ और आंखें...भाभी ने दिया ऐसा सरप्राइज गिफ्ट, खून से लथपथ हो गई ननद; जानें पूरा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:15 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाभी ने अपनी ननद की जान लेने के लिए ऐसी साजिश रची कि हर कोई दंग रह गया। सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने ननद को लहूलुहान कर दिया।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती ननद।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के राधा नगर में एक भाभी ने अपनी ही ननद की जान लेने की कोशिश की। सप्राइज गिफ्ट देने के बहाने भाभी ने अपनी ननद को कमरे में ले जाकर उसकी आंखों और हाथों को चुन्नी से बांध दिया। फिर चाकू सहित कई घरेलू उपकरणों से उस पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। ननद के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल ऑटो चालक हैं। उनके बेटे शिवांशु का एक वर्ष पूर्व कचहरीघाट निवासी पूजा से प्रेम विवाह हुआ था। रविवार सुबह गिरीश रोजाना की तरह ऑटो लेकर निकल गए। शिवांशु और उसकी मां संगीता पूजा की मौसी के घर गमी में चले गए, जबकि छोटा बेटा आलोक कोचिंग गया था। घर में सिर्फ बेटी प्रिया अग्रवाल और पुत्रवधू पूजा मौजूद थी।
Trending Videos
राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल ऑटो चालक हैं। उनके बेटे शिवांशु का एक वर्ष पूर्व कचहरीघाट निवासी पूजा से प्रेम विवाह हुआ था। रविवार सुबह गिरीश रोजाना की तरह ऑटो लेकर निकल गए। शिवांशु और उसकी मां संगीता पूजा की मौसी के घर गमी में चले गए, जबकि छोटा बेटा आलोक कोचिंग गया था। घर में सिर्फ बेटी प्रिया अग्रवाल और पुत्रवधू पूजा मौजूद थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता प्रिया अग्रवाल का आरोप है कि सुबह करीब 9 बजे भाभी पूजा ने उसे सप्राइज गिफ्ट देने की बात कही। वह उसे कमरे में ले गई और चुन्नी से आंखों व हाथों को बांध दिया। इसके बाद अचानक चाकू से सिर पर कई वार किए। यही नहीं तवा, चिमटा और कन्नी जैसे घरेलू उपकरणों से भी उस पर हमला कर दिया।
चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। प्रिया खून से लथपथ मरणासन्न हालत में जमीन पर पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाभी पूजा को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल प्रिया को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमले के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें-Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते हादसा...10 गाड़ियां आपस में टकराईं, मच गई चीखपुकार
ये भी पढ़ें-Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते हादसा...10 गाड़ियां आपस में टकराईं, मच गई चीखपुकार