{"_id":"671327677a884f591c081e9b","slug":"statement-of-sharp-shooter-of-lawrence-vishnoi-gang-in-police-custody-went-viral-ssp-suspended-three-policemen-2024-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: पुलिस हिरासत में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर का बयान हुआ वायरल, एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मी किए निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पुलिस हिरासत में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर का बयान हुआ वायरल, एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मी किए निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 19 Oct 2024 08:58 AM IST
सार
लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के अंतरराज्यीय शार्प शूटर को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
शार्प शूटर का खुलासा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर रिफाइनरी और दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। शार्प शूटर मथुरा में किससे मिलने के लिए आ रहा था, यह सवाल भी खड़ा हुआ है। जबकि स्थानीय पुलिस शार्प शूटर को आगरा से दिल्ली जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। जबकि खुफिया एजेंसियां उसके स्लीपिंग मॉड्यूल्स की जांच में जुटी हैं।
पुलिस हिरासत में शार्प शूटर योगेश ने बताया कि जरायम की दुनिया में संबंधों के आधार पर काम होता है। लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग कोई छोटा गैंग नहीं है। गैंग के सदस्य इंडिया से बाहर भी है। यहां तक कि अमेरिका तक उसका नेटवर्क फैला हुआ है। उसने साफ कहा कि कोई स्वयं अपराधी नहीं बनता बल्कि पुलिस अपराधी बनाती है। उसे भी पुलिस ने ही अपराधी बनाया।
शार्प शूटर योगेश के इस बयान का वीडियो बना लिया गया, जो वायरल हो रहा है। पुलिस हिरासत में ये वीडियो कैसे बना और आखिर पुलिसवाले क्या करते रहे, इसे लेकर एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी शैलेश पांडे ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
पुलिस हिरासत में शार्प शूटर योगेश ने बताया कि जरायम की दुनिया में संबंधों के आधार पर काम होता है। लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग कोई छोटा गैंग नहीं है। गैंग के सदस्य इंडिया से बाहर भी है। यहां तक कि अमेरिका तक उसका नेटवर्क फैला हुआ है। उसने साफ कहा कि कोई स्वयं अपराधी नहीं बनता बल्कि पुलिस अपराधी बनाती है। उसे भी पुलिस ने ही अपराधी बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शार्प शूटर योगेश के इस बयान का वीडियो बना लिया गया, जो वायरल हो रहा है। पुलिस हिरासत में ये वीडियो कैसे बना और आखिर पुलिसवाले क्या करते रहे, इसे लेकर एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी शैलेश पांडे ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।