{"_id":"69281e3d5bedf0527e0fd899","slug":"sooja-hit-in-head-wife-lover-had-given-contract-to-kill-young-man-for-10-thousand-rupees-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: युवक के सिर में मारा सूजा..पत्नी के प्रेमी ने कराया था हमला, 10 हजार रुपये में दी सुपारी; तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: युवक के सिर में मारा सूजा..पत्नी के प्रेमी ने कराया था हमला, 10 हजार रुपये में दी सुपारी; तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:18 PM IST
सार
आगरा के हाईवे पर थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अबुल उलाह कट के पास एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया था। दो हमलावरों ने उसके सिर में सूजा मार दिया था। घायल युवक के इमरजेंसी में जाते हुए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया था।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भगवान टॉकीज स्थित अबुल उल्लाह दरगाह के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सचिन पर जानलेवा हमला उसकी पत्नी के प्रेमी राहुल ने करवाया था। उसने अपने परिचित युवक जोगेंद्र को 10 हजार की सुपारी दी थी। एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महादिक ने बताया कि राहुल संजय प्लेस में फाइनेंस का काम करता है। उसके ऑफिस में सचिन की पत्नी भी काम करती थी।
राहुल और महिला के बीच संबंध हो गए। इस बात की भनक सचिन को भी हो गई। राहुल ने सचिन से भी दोस्ती कर ली, जिससे वह शक न कर सके। दिसंबर 2024 में सचिन को शक हो गया। इस बात पर उनके बीच झगड़ा भी हुआ। इस कारण सचिन की पत्नी ने भी राहुल के ऑफिस में काम करना बंद कर दिया।
Trending Videos
राहुल और महिला के बीच संबंध हो गए। इस बात की भनक सचिन को भी हो गई। राहुल ने सचिन से भी दोस्ती कर ली, जिससे वह शक न कर सके। दिसंबर 2024 में सचिन को शक हो गया। इस बात पर उनके बीच झगड़ा भी हुआ। इस कारण सचिन की पत्नी ने भी राहुल के ऑफिस में काम करना बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कारण ही राहुल सचिन को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने उसकी हत्या का प्लान बनाया अपने ऑफिस में काम करने वाले जोगिंदर से 10 हजार रुपये में बात की। घटना वाले दिन जोगेंद्र अपने भाई करन के साथ आया। दोनों ने सचिन को रोक कर सिर में सूजा मार दिया। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी। जान बच गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। राहुल सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया।