{"_id":"69566584de14a129010e087c","slug":"tantric-priest-trapped-family-in-his-scheme-and-swindled-them-out-of-three-lakh-rupees-in-agra-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'बेटी के पेट में जिन्न...', नाबालिग के साथ तांत्रिक ने किया ऐसा कांड; परिवार से हड़प लिए तीन लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'बेटी के पेट में जिन्न...', नाबालिग के साथ तांत्रिक ने किया ऐसा कांड; परिवार से हड़प लिए तीन लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक परिवार तांत्रिक के जाल में फंस गया। जाल में फंसने के बाद तांत्रिक ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत की। जिन्न का डर दिखाकर परिवार से तीन लाख रुपये हड़प लिए। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
तांत्रिक, तंत्र-मंत्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तुम्हारी बेटी छह माह की गर्भवती है, उसके पेट में जिन्न का बच्चा है, बेटी की जान को भी खतरा है..... इस तरह की भ्रामक बातों से डराकर तांत्रिक ने परिवार वालों के साथ आई नाबालिग को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत की। डरा धमका कर दो दिन तक परिवार को मंदिर में रोके रखा, उनसे तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। आगे ब्लैकमेल करने के लिए नाबालिग की अश्लील वीडियो बना ली। जब परिवार को बात झूठी होने का पता चला और उन्होंने रुपये वापस मांगे तो अपने साथी को दरोगा बनाकर धमकी दिलवाई। थाना जगदीशपुरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
पीड़ित फतेहपुसीकरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ समय से शास्त्रीपुरम क्षेत्र में रह रहा है। कुछ समय से उसके पिता का संपर्क संतोषी उर्फ भैरव बाबा से हुआ था। संतोषी ने पिता को अंधविश्वास भरी बातों में फंसा लिया। परिवार पर जिन्न की बुरी नजर होने का डर दिखाया। इलाज के बहाने जगदीशपुरा के अमरपुरा स्थित भैरव मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए बुलाया।
Trending Videos
पीड़ित फतेहपुसीकरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ समय से शास्त्रीपुरम क्षेत्र में रह रहा है। कुछ समय से उसके पिता का संपर्क संतोषी उर्फ भैरव बाबा से हुआ था। संतोषी ने पिता को अंधविश्वास भरी बातों में फंसा लिया। परिवार पर जिन्न की बुरी नजर होने का डर दिखाया। इलाज के बहाने जगदीशपुरा के अमरपुरा स्थित भैरव मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 दिसंबर को पिता उनकी 17 वर्षीय बेटी, भतीजी और 20 वर्षीय बेटे को लेकर मंदिर गए। वहां संतोषी उर्फ भैरव बाबा ने अपनी पत्नी और एक अन्य महिला को दाई बताकर मिलवाया। दोनों महिलाओं ने बेटी के छह माह की गर्भवती होने की जानकारी दी। बाबा ने बेटी के पेट में जिन्न का बच्चा होने की कहकर विशेष पूजा करने की बोला। इसके बाद कथित दाई के साथ बेटी को मंदिर परिसर में बने कमरे में ले गया।
दोनों ने मिलकर बेटी के कपड़े उतारे। विरोध पर बच्चा गांव के युवक का होने की बोलकर डराया। संतोषी ने बेटी के साथ अश्लील हरकत की। परिवार को डराकर दो दिन तक मंदिर में बिठाए रखा। पूजा के बहाने खुद अंदर बेटी के साथ रहा। परिवार को डरा धमका कर पूजा के बहाने तीन लाख रुपये ले लिए।
जांच कराई तो बेटी निकली ठीक
पीड़ित ने बताया कि जब उन्हें जानकारी हुई तो बेटी को डॉक्टर को दिखाया। बेटी बिल्कुल ठीक थी। उन्होंने तांत्रिक से गर्भ की झूठी बात फैलाने का विरोध कर रुपये मांगे। इस बात पर उसके साथी ने खुद को दरोगा बताते हुए फोन पर धमकाया। एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि शिकायत पर कथित तांत्रिक, उसकी पत्नी और दाई बनी महिला व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-School Closed: भीषण सर्दी में नया आदेश...8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, शिक्षकों को नहीं मिली राहत
पीड़ित ने बताया कि जब उन्हें जानकारी हुई तो बेटी को डॉक्टर को दिखाया। बेटी बिल्कुल ठीक थी। उन्होंने तांत्रिक से गर्भ की झूठी बात फैलाने का विरोध कर रुपये मांगे। इस बात पर उसके साथी ने खुद को दरोगा बताते हुए फोन पर धमकाया। एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि शिकायत पर कथित तांत्रिक, उसकी पत्नी और दाई बनी महिला व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-School Closed: भीषण सर्दी में नया आदेश...8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, शिक्षकों को नहीं मिली राहत
