{"_id":"695590352d9d009cc60ccf0e","slug":"the-closed-drain-was-demolished-and-the-contractor-is-demanding-money-to-build-a-ramp-agra-news-c-25-1-agr1008-954510-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: गजब का हाल...बंद नाला तोड़ा, रैंप बनाने के लिए ठेकेदार मांग रहा रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: गजब का हाल...बंद नाला तोड़ा, रैंप बनाने के लिए ठेकेदार मांग रहा रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
नगर निगम चार पुलिया से टेढ़ी बगिया के बीच आगरा से अलीगढ़ वाली सड़क के किनारे बने करीब 300 मीटर नाले को तोड़कर करीब 50 लाख रुपये की लागत से नया नाला निर्माण करा रहा है।
नाला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
निगम सीमा में खुले नालों को ढकने के लिए करोड़ों का प्लान बना रहे नगर निगम ने हाथरस रोड पर फाउंड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक नेशनल हाईवे किनारे बने कवर्ड नाले को तोड़ दिया। ढके नाले को तोड़कर निगम अब यहां पहले से ज्यादा गहरा खुला नाला बना रहा है। नाला निर्माण करने वाली फर्म पर स्थानीय कारोबारियों ने मनमानी और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। कारोबारियों ने नगर आयुक्त, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।
नगर निगम चार पुलिया से टेढ़ी बगिया के बीच आगरा से अलीगढ़ वाली सड़क के किनारे बने करीब 300 मीटर नाले को तोड़कर करीब 50 लाख रुपये की लागत से नया नाला निर्माण करा रहा है। इस नाले में किशनलाल का नगला व गुलाबनगर समेत कुछ अन्य जगहों का गंदा पानी आएगा, जिसे चार पुलिया के नजदीक मौजूद झरना नाला तक पहुंचाया जाएगा। नाला निर्माण शुरू करने के दौरान ठेकेदार ने फैक्टरियों के बाहर बने रैंप तोड़ दिए।
फैक्टरी संचालकों का कारोबार प्रभावित होने लगा। आरोप है कि ठेकेदार ने दोबारा रैंप बनाने के नाम पर फैक्टरी संचालकों से एक लाख रुपये तक वसूले। कुछ कारोबारियों ने पैसे देकर रैंप बनवा भी लिए लेकिन कुछ कारोबारियों ने नगर आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है। मुख्य अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी से इन्कार किया। कहा कि थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नगर निगम चार पुलिया से टेढ़ी बगिया के बीच आगरा से अलीगढ़ वाली सड़क के किनारे बने करीब 300 मीटर नाले को तोड़कर करीब 50 लाख रुपये की लागत से नया नाला निर्माण करा रहा है। इस नाले में किशनलाल का नगला व गुलाबनगर समेत कुछ अन्य जगहों का गंदा पानी आएगा, जिसे चार पुलिया के नजदीक मौजूद झरना नाला तक पहुंचाया जाएगा। नाला निर्माण शुरू करने के दौरान ठेकेदार ने फैक्टरियों के बाहर बने रैंप तोड़ दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फैक्टरी संचालकों का कारोबार प्रभावित होने लगा। आरोप है कि ठेकेदार ने दोबारा रैंप बनाने के नाम पर फैक्टरी संचालकों से एक लाख रुपये तक वसूले। कुछ कारोबारियों ने पैसे देकर रैंप बनवा भी लिए लेकिन कुछ कारोबारियों ने नगर आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है। मुख्य अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी से इन्कार किया। कहा कि थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
