{"_id":"67722a6fa0a92a77cb0cd277","slug":"thought-temple-priest-and-married-to-turned-out-to-be-street-vendor-divorce-came-within-three-months-2024-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मंदिर का पुजारी समझ की जिससे शादी, वो निकला फड़ विक्रेता; तीन माह में आ गई तलाक की नौबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मंदिर का पुजारी समझ की जिससे शादी, वो निकला फड़ विक्रेता; तीन माह में आ गई तलाक की नौबत
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 30 Dec 2024 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदिर में पूजा करने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई। वो उसे मंदिर का पुजारी समझ बैठी। तीन महीने पहले ही शादी की, लेकिन जब वो ससुराल पहुंची, तो पति की हकीकत सामने आ गई।

शादी सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंदिर में पूजा-पाठ करने जाने वाली युवती ने पुजारी समझकर युवक से दोस्ती कर ली। शादी कर लेने के बाद पता चला कि पति फड़ विक्रेता है, अनपढ़ है। पत्नी ने मायके आकर पुलिस से शिकायत की। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर के प्रयास के बाद भी बात नहीं बन सकी। अगली तारीख दी गई है।

Trending Videos
सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक युवती साईं भक्त है। वह राजामंडी स्थित मंदिर में पूजा-पाठ करने आती थी। वहां एक युवक मंदिर में सेवा करता था। वह उसे पुजारी समझ बैठी। उससे दोस्ती कर ली। तीन महीने पहले दोनों ने शादी कर ली। एक महीने पहले युवती को पता चला कि पति मंदिर का पुजारी नहीं है। वह तो बाजार में फड़ विक्रेता है और अनपढ़ है। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और पुलिस से शिकायत कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर अमित गौड़ ने रविवार को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाया। पत्नी का कहना है कि वह बीएससी पास है। उसने पुजारी समझकर शादी की। बाद में असलियत पता चली। वहीं पति का कहना है कि पत्नी को सबकुछ पता था। वह अपनी मर्जी से हर काम करना चाहती है। रोकटोक करो तो झगड़ा करती है।