{"_id":"5d9182c08ebc3e93ba1b227c","slug":"union-sports-minister-kiren-rijiju-statement-over-india-pakistan-match","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू का बड़ा बयान- वर्तमान हालात में भारत-पाक का मैच नहीं हो सकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू का बड़ा बयान- वर्तमान हालात में भारत-पाक का मैच नहीं हो सकता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 30 Sep 2019 10:34 AM IST
विज्ञापन

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू
विज्ञापन
पाकिस्तान को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी खेल का मुकाबला नहीं हो सकता। रिजिजू रविवार को मथुरा में आयोजित भाजपा के कार्यकम में आए थे।
केंद्रीय मंत्री ने एसकेएस ग्रांड पैलेस में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 'राष्ट्रीय एकता अभियान' के तहत अनुच्छेद 370 और 35 ए पर आयोजित 'जन जागरण व प्रबुद्ध गोष्ठी' का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने की ताकत देश की जनता ने दी है। मोदी जैसे नेतृत्व ही इस असंभव कार्य को कर सकता था। मोदी ने 70 साल की जन आकांक्षाओं को पूरा किया है।

Trending Videos
केंद्रीय मंत्री ने एसकेएस ग्रांड पैलेस में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 'राष्ट्रीय एकता अभियान' के तहत अनुच्छेद 370 और 35 ए पर आयोजित 'जन जागरण व प्रबुद्ध गोष्ठी' का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने की ताकत देश की जनता ने दी है। मोदी जैसे नेतृत्व ही इस असंभव कार्य को कर सकता था। मोदी ने 70 साल की जन आकांक्षाओं को पूरा किया है।
'विश्व में भारत का मान बढ़ा'
किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 370 खत्म करके देशवासियों का मान बढ़ाया है। पहले भारत को जादू करने वाला देश माना जाता था। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व की सोच में बदलाव आया है। आज विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
केंद्रीय मंत्री ने गोष्ठी में सभी को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महापौर मुकेश आर्यबंधु, सहकारी संघ अध्यक्ष तेजवीर सिंह, व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रविकांत गर्ग, विधायक पूरन प्रकाश, रमाशंकर पांडेय, डॉ. कन्हैयालाल रसिक आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने गोष्ठी में सभी को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महापौर मुकेश आर्यबंधु, सहकारी संघ अध्यक्ष तेजवीर सिंह, व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रविकांत गर्ग, विधायक पूरन प्रकाश, रमाशंकर पांडेय, डॉ. कन्हैयालाल रसिक आदि मौजूद रहे।