{"_id":"693f902065bc1cd3c2030e74","slug":"upsrtc-cuts-night-bus-operations-by-25-percent-amid-dense-fog-in-agra-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे में रोडवेज अलर्ट: रात की बसों में 25 फीसदी कटौती, गति सीमा भी कर दी गई तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे में रोडवेज अलर्ट: रात की बसों में 25 फीसदी कटौती, गति सीमा भी कर दी गई तय
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:05 AM IST
सार
घने कोहरे के चलते रोडवेज ने हादसों की आशंका के मद्देनजर चालक-परिचालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रात्रिकालीन बसों में 25 फीसदी की कटाैती की जाएगी।
विज्ञापन
रोडवेज बस स्टेशन पर खड़ी बस। संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कोहरे में रविवार को लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे के बाद रोडवेज में भी अलर्ट किया गया है। कोहरा बढ़ने पर रात में चलने वाली बसों की संख्या 25 फीसदी कम की जाएगी। चालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित गति सीमा का पालन करें। दृश्यता कम होने पर बस को तत्काल सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा। दृश्यता बढ़ने पर ही आगे ले जाया जाएगा। लापरवाही पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि सर्दी में कोहरे को देखते हुए चालक-परिचालक को दिशा निर्देश दिए गए हैं। हर डिपो के अलग-अलग व्हाट्स एप ग्रुप पर जानकारी साझा की जा रही है। हर सप्ताह चालक-परिचालक की काउंसिलिंग भी की जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि जहां पर कोहरा अधिक है, रास्ता नहीं दिख रहा है, वहां पर तुरंत बस को रोक दें। ऐसे स्थान पर ठहराव करें, जहां पर ढाबा या होटल हो।
हाईवे पर खड़ी न की जाए। इससे हादसे हो सकते हैं। पुलिस स्टेशन के आसपास बसों को खड़ा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। रास्ते में बस नहीं खड़ी नहीं करनी चाहिए। गति भी नियंत्रित रखी जाएगी। कोहरे में बस को नहीं चलाएं। रात्रिकालीन बसों के समय में भी सोमवार से परिवर्तन किया जाएगा। आगरा मंडल से 800 बसें संचालित हो रही हैं। लंबी दूरी की बसों की संख्या 50 के आसपास हैं। ये बसें रात में चलती हैं। इनकी संख्या कम की जाएगी। कम सवारी वाली बसों में भी कमी लाई जाएगी।
हर माैसम में कार्य करने वाले बल्ब लगाए गए
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में विभाग में 60 प्रतिशत बसें नई हैं। इन बसों में नए आटोमेटिक बल्ब लगाए गए हैं। ये बल्ब हर माैसम में काम करते हैं। कोहरे के समय स्वत: ही रोशनी में परिवर्तन कर देते हैं। इसके अलावा चालकों की सहूलियत पर अपने स्तर पर भी बल्ब लगाए जा सकते हैं।
Trending Videos
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि सर्दी में कोहरे को देखते हुए चालक-परिचालक को दिशा निर्देश दिए गए हैं। हर डिपो के अलग-अलग व्हाट्स एप ग्रुप पर जानकारी साझा की जा रही है। हर सप्ताह चालक-परिचालक की काउंसिलिंग भी की जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि जहां पर कोहरा अधिक है, रास्ता नहीं दिख रहा है, वहां पर तुरंत बस को रोक दें। ऐसे स्थान पर ठहराव करें, जहां पर ढाबा या होटल हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईवे पर खड़ी न की जाए। इससे हादसे हो सकते हैं। पुलिस स्टेशन के आसपास बसों को खड़ा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। रास्ते में बस नहीं खड़ी नहीं करनी चाहिए। गति भी नियंत्रित रखी जाएगी। कोहरे में बस को नहीं चलाएं। रात्रिकालीन बसों के समय में भी सोमवार से परिवर्तन किया जाएगा। आगरा मंडल से 800 बसें संचालित हो रही हैं। लंबी दूरी की बसों की संख्या 50 के आसपास हैं। ये बसें रात में चलती हैं। इनकी संख्या कम की जाएगी। कम सवारी वाली बसों में भी कमी लाई जाएगी।
हर माैसम में कार्य करने वाले बल्ब लगाए गए
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में विभाग में 60 प्रतिशत बसें नई हैं। इन बसों में नए आटोमेटिक बल्ब लगाए गए हैं। ये बल्ब हर माैसम में काम करते हैं। कोहरे के समय स्वत: ही रोशनी में परिवर्तन कर देते हैं। इसके अलावा चालकों की सहूलियत पर अपने स्तर पर भी बल्ब लगाए जा सकते हैं।