{"_id":"693f87453a53152726097f54","slug":"very-poor-a-few-years-ago-eighth-class-failed-cyber-thug-created-a-different-world-in-dubai-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कुछ साल पहले था बेहद गरीब, आठवीं फेल इस तरह बना करोड़पति...दुबई में बसा दी अलग ही दुनिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कुछ साल पहले था बेहद गरीब, आठवीं फेल इस तरह बना करोड़पति...दुबई में बसा दी अलग ही दुनिया
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 15 Dec 2025 09:27 AM IST
सार
कमिश्नरेट पुलिस ने 300 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। दुबई से गिरोह चलाने वाले सरगना के 24 साथियों को ताजगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
गिरफ्तार 32 साइबर ठगों के साथ पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा का रहने वाला नितिन भगौर कुछ वर्षों पहले मामूली व्यक्ति था। वह आठवीं फेल है। साइबर फ्राड शुरू करने के बाद वह दुबई में रहने लगा। भारत में गैंग की कमान उसने रवि राठौर को दे दी। दुबई में एक बोगस कंपनी मेडलर ग्लोबल एक्सीलेंस, मेडलर सर्विस ग्रुप बना कर साइबर अपराध का किंग बन गया। भारत के लोगों से ठगे रुपये अपनी कंपनी के खातों में मंगाकर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट कर करोड़ों रुपये का मालिक बन गया। पुलिस को रवि राठौर की लोकेशन मिल गई है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस नितिन भगौर का रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने और भारत प्रत्यर्पण करने की कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
आरोपियों के लोगों को ठगने के हैं अलग-अलग तरीके
पकड़े गए 24 आरोपी सरगना के कहने पर साइबर ठगी करते हैं। इनमें प्रमुख रूप से डिजीटल अरेस्ट, व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर एपीके फाइल भेजकर, यूपीआई लिंक भेजकर रकम निकालने, गूगल पर विज्ञापन चलाकर, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश आदि तरीके शामिल हैं। सरगना नितिन साइबर ठगी से आने वाली रकम को अपने खातों में ट्रांसफर करा लेता है। बाकी लोगों को कमीशन देता है। पुलिस उसको भारत लाने के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई कर रही है।
पकड़े गए 24 आरोपी सरगना के कहने पर साइबर ठगी करते हैं। इनमें प्रमुख रूप से डिजीटल अरेस्ट, व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर एपीके फाइल भेजकर, यूपीआई लिंक भेजकर रकम निकालने, गूगल पर विज्ञापन चलाकर, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश आदि तरीके शामिल हैं। सरगना नितिन साइबर ठगी से आने वाली रकम को अपने खातों में ट्रांसफर करा लेता है। बाकी लोगों को कमीशन देता है। पुलिस उसको भारत लाने के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 से अधिक लोग रडार पर, सत्यापन में लगी पुलिस
एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई बैंककर्मी, जनसेवा केंद्र संचालकों समेत 100 से अधिक लोगों के गैंग में शामिल होने की जानकारी मिली है। 24 आरोपियों के पास मिले सभी आधार कार्ड फर्जी थे। गैंग के कुछ साथी ठगी के रुपयों को लेने और फिर सरगना तक पहुंचाने के लिए लोगों से किराये पर बैंक खाते लेते थे। सिकंदरा के पनवारी, जऊपुरा का पवन आधार सेवा केंद्र संचालित करता था। आरोपियों को बैंक खाते खुलवाने और सिम व इंटरनेट कनेक्शन और डोंगल आदि के लिए लोगों के आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज उपलब्ध कराता था।
एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई बैंककर्मी, जनसेवा केंद्र संचालकों समेत 100 से अधिक लोगों के गैंग में शामिल होने की जानकारी मिली है। 24 आरोपियों के पास मिले सभी आधार कार्ड फर्जी थे। गैंग के कुछ साथी ठगी के रुपयों को लेने और फिर सरगना तक पहुंचाने के लिए लोगों से किराये पर बैंक खाते लेते थे। सिकंदरा के पनवारी, जऊपुरा का पवन आधार सेवा केंद्र संचालित करता था। आरोपियों को बैंक खाते खुलवाने और सिम व इंटरनेट कनेक्शन और डोंगल आदि के लिए लोगों के आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज उपलब्ध कराता था।
ये हुए गिरफ्तार
दिनेश जादौन निवासी शास्त्रीपुरम, सौरभ गोयल निवासी बेलनगंज, मनीष शर्मा निवासी इरादत नगर, ध्रुव गुप्ता निवासी बलकेश्वर, अमर जीत निवासी नगला बूढ़ी, पवन कुमार निवासी जऊपुरा, जितेंद्र निवासी मोहम्मदपुर, अभिषेक मौर्य निवासी नंदपुरा, तुषार गुप्ता निवासी गुड़हाई मंडी, रोहित गुप्ता निवासी मलको गली, विनय सिंह राणा निवासी बाग नानकचंद, हिमांशु सिंह निवासी ताजगंज, रितेश सारस्वत निवासी अछनेरा, सद्दाम हुसैन निवासी नरीपुरा, विवेक कुमार निवासी बाह, सत्यभान निवासी डौकी, रघुवंशी निवासी फतेहाबाद, दीपक अग्रवाल निवासी जवाहर पुरम, भानूप्रताप निवासी न्यू आगरा, जावेद अली निवासी इस्लाम नगर, शुभम राठौर निवासी बल्केश्वर, मुकुल कुमार निवासी न्यू गोपाल पुरा, बलराम तोमर निवासी शमसाबाद, चंद्रप्रकाश निवासी बरौलिया बस्ती हैं। पकड़े गए आरोपियों से 2 लैपटाप, 2 प्रिंटर, 26 मोबाइल फोन, 9 चेक बुक, 9 पास बुक, 4 फर्जी आधार कार्ड, 22 डेबिट कार्ड और 1,450 रुपये बरामद किए गए हैं।
दिनेश जादौन निवासी शास्त्रीपुरम, सौरभ गोयल निवासी बेलनगंज, मनीष शर्मा निवासी इरादत नगर, ध्रुव गुप्ता निवासी बलकेश्वर, अमर जीत निवासी नगला बूढ़ी, पवन कुमार निवासी जऊपुरा, जितेंद्र निवासी मोहम्मदपुर, अभिषेक मौर्य निवासी नंदपुरा, तुषार गुप्ता निवासी गुड़हाई मंडी, रोहित गुप्ता निवासी मलको गली, विनय सिंह राणा निवासी बाग नानकचंद, हिमांशु सिंह निवासी ताजगंज, रितेश सारस्वत निवासी अछनेरा, सद्दाम हुसैन निवासी नरीपुरा, विवेक कुमार निवासी बाह, सत्यभान निवासी डौकी, रघुवंशी निवासी फतेहाबाद, दीपक अग्रवाल निवासी जवाहर पुरम, भानूप्रताप निवासी न्यू आगरा, जावेद अली निवासी इस्लाम नगर, शुभम राठौर निवासी बल्केश्वर, मुकुल कुमार निवासी न्यू गोपाल पुरा, बलराम तोमर निवासी शमसाबाद, चंद्रप्रकाश निवासी बरौलिया बस्ती हैं। पकड़े गए आरोपियों से 2 लैपटाप, 2 प्रिंटर, 26 मोबाइल फोन, 9 चेक बुक, 9 पास बुक, 4 फर्जी आधार कार्ड, 22 डेबिट कार्ड और 1,450 रुपये बरामद किए गए हैं।
इनकी है पुलिस को तलाश
सरगना न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी के नितिन भगौर, गोबर चौकी के रवि राठौर, रिषि निवासी दुल्हारा किरावली, विनय मिश्रा निवासी आवास विकास काॅलोनी, संगीता, प्रमोद, योगेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार और दो महिलाएं शामिल हैं।
सरगना न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी के नितिन भगौर, गोबर चौकी के रवि राठौर, रिषि निवासी दुल्हारा किरावली, विनय मिश्रा निवासी आवास विकास काॅलोनी, संगीता, प्रमोद, योगेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार और दो महिलाएं शामिल हैं।