सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Web series 'Farzi' supporting actor arrested for heroin smuggling

Agra News: वेब सीरीज फर्जी का सहायक कलाकार हेरोइन की तस्करी में गिरफ्तार

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
Web series 'Farzi' supporting actor arrested for heroin smuggling
तस्करी के मामले में गिरफ्तारआरोपी
विज्ञापन
आगरा। राजनेता की हत्या और खुद को बेगुनाह साबित करने वाले कलाकार की कहानी पर आधारित फिल्म कुलदीप पटवाल और वेब सीरीज फर्जी का सहायक कलाकार मान सिंह नशे की तस्करी में शामिल था। आरोप है कि बड़े-बड़े तस्करों से हेरोइन लाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक सप्लाई करता था। 1 साल पहले पुलिस ने गिरोह को न्यू आगरा क्षेत्र में पकड़ा तो उसका नाम सामने आया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की टीम लग गई। दिल्ली स्थित घर में आरोपी नहीं मिला। बाद में टीम उसकी तलाश में मुंबई गई। 12 महीने बाद उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाने के बाद कोर्ट में पेश किया।
Trending Videos


एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ उमेश पंवार ने बताया कि 4 अक्तूबर 2024 को थाना न्यू आगरा पुलिस और उनकी टीम ने बाइक पर हेरोइन की तस्करी करने जा रहे तस्करों को पकड़ा था। इनमें अलीगढ़ के ग्राम भगवान गढ़ी निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू पंडित और डाैकी स्थित गांव कुंडाैल निवासी हरिओम धाकरे थे। उनके पास से 1.070 किलोग्राम हेरोइन मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपियों से पूछताछ के बाद शैलेंद्र राणा, ताैहीद के नाम सामने आए थे। जनवरी 2025 में इन लोगों के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद एक और आरोपी मान सिंह का नाम सामने आया था। वह दिल्ली की जेजे काॅलोनी, इंद्रपुरी का रहने वाला था। उसके बारे में टीम ने पड़ताल की। मगर वो अपने मूल पते पर नहीं मिला। इस पर पुलिस टीम तलाश में जुट गई। उसके खिलाफ सर्विलांस की मदद से भी साक्ष्य मिल गए। पुलिस टीम को पता चला कि वह मुंबई में रह रहा है। इस पर टीम ने उसकी तलाश की। 11 दिसंबर को उसे मरीना एंक्लेव, मालवानी बिल्डिंग, मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर रविवार को आगरा लेकर आई। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।



-। खर्च पूरे करने के लिए नशे की तस्करी



पुलिस की पूछताछ में आरोपी मान सिंह ने बताया कि वह आठवीं फेल है। बचपन से ही फिल्मों में जाने के बारे में सोच लिया था। इसलिए 17 साल की उम्र में ही वर्ष 2008 में मुंबई चला गया। इसके बाद फिल्मों में जाने के लिए प्रयास किए। उसे कई फिल्म और वेबसीरीज में छोटे-छोटे रोल मिलने लगे। मान सिंह ने पूछताछ में बताया कि फिल्मों में असली किरदार न निभा पाने के कारण उसे रुपयों की जरूरत थी। इसे पूरा करने के लिए वह नशे की तस्करी करने लगे। वह ट्रेन में सफर करता था। तस्करों के पास हेरोइन पहुंचा देता था। इसके बदले उसे 10 से 15 हजार रुपये मिल जाते थे। वह वापस जाने के लिए हवाई यात्रा करता था।

-। महाराष्ट्र से लाकर आगरा के होटलों-रेस्तरां में सप्लाई



पूछताछ में पता चला था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये थी। आरोपी एक अन्य शैलेंद्र राणा से हेरोइन लेकर आए थे। सैंया में गांजा पकड़ा गया था। तब आरोपी शैलेंद्र राणा का नाम सामने आया था। वह अलीगढ़ के हत्या के मामले में भी फरार था। उसके खिलाफ अलीगढ़, सैंया और मिर्जापुर के थाने कुल 7 केस दर्ज हैं। वहीं हरिओम पर अलीगढ़, सैंया और डाैकी में धोखाधड़ी, जबकि केस महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्ज हुआ था। सरगना महाराष्ट्र से दिल्ली तक माल लाता था। इसके बाद अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती थी। आगरा के होटलों और रेस्तरां में बड़ी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई की जानकारी मिली थी। हुक्का बार में भी नशे के रूप में इसका प्रयोग हो रहा है। फुटकर में हेरोइन 4 से 5 करोड़ में बिक रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed