सब्सक्राइब करें

UP: अंशु की क्यों हुई हत्या? मां ने पैर पकड़े, फिर पिता ने घोंट दिया गला...खौफनाक वारदात की पढ़ें पूरी कहानी

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 16 Dec 2025 09:52 AM IST
सार

झूठी आन की खातिर रिटायर्ड दरोगा ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मां ने बेटी के पैर  पकड़े,  उसके बाद बेरहमी से पिता ने उसका गला दबाया। हत्या के बाद मामा की मदद  से अंशु की लाश को इटावा में ठिकाने लगा दिया गया। 
 

विज्ञापन
Retired Sub-Inspector Kills Daughter Over Love Marriage Body Dumped in Yamuna
अंशु यादव हत्याकांड - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बेटी की रिटायर्ड दरोगा ने ही घर में गला घोंटकर हत्या कर दी। छटपटाती बेटी के मां ने पैर पकड़ लिए। बाद में शव को कार से ले जाकर इटावा में यमुना नदी में फेंक दिया। यह घटना 25 अक्तूबर की है। युवती के प्रेमी के कोर्ट में याचिका दाखिल करने से पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने शव के अवशेष बरामद करने के बाद सोमवार को हत्या का खुलासा कर दिया। मृतका के पिता रणवीर सिंह, भाई गाैरव और मामा सतीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं दो आरोपी मृतका की मां और मामी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि मूलरूप से फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के गांव अवासी निवासी रणवीर सिंह रिटायर्ड दरोगा हैं। वर्तमान में थाना मलपुरा की विनायक गार्डन कॉलोनी में रहते हैं। वह वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी 35 वर्षीय बेटी अंशु यादव ने डीएलएड किया था और शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थी। 30 नवंबर को पिता ने थाना मलपुरा में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कहा कि बेटी शाम को बिना बताए घर से निकल गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसके पोस्टर भी चस्पा कर दिए।
Trending Videos
Retired Sub-Inspector Kills Daughter Over Love Marriage Body Dumped in Yamuna
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

डीसीपी ने बताया कि 6 दिसंबर को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले की जांच थाना मलपुरा को मिली। इसमें फिरोजाबाद के रहने वाले अनुराग ने अंशु यादव को घर में कैद करके रखे जाने के बारे में बताया। उसने अंशु को मुक्त करके सुपुर्दगी में देने की गुहार हाईकोर्ट में लगाई थी। इस पर पुलिस को शक हुआ और जांच की गई।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Retired Sub-Inspector Kills Daughter Over Love Marriage Body Dumped in Yamuna
पुलिस गिरफ्त में आऱोपी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने अनुराग यादव से बात की। वह रणवीर सिंह का रिश्ते में नाती लगता है। उसने बताया कि वह और अंशु साथ में पढ़े हैं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं मगर रिश्तेदार होने के कारण अंशु के पिता ने इन्कार कर दिया। उन्होंने अंशु पर बंदिशें लगा दीं। 24 अक्तूबर को अंशु ने 29 सेकंड का एक वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा था, जिसमें वो हत्या की आशंका जता रही थी। इस पर पुलिस ने रणवीर सिंह से पूछताछ की मगर उन्होंने ठीक से जानकारी नहीं दी। इस पर मलपुरा थाना पुलिस ने अनुराग यादव की तहरीर पर 13 दिसंबर को 9 लोगों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने सहित अन्य धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली।

 
Retired Sub-Inspector Kills Daughter Over Love Marriage Body Dumped in Yamuna
अंशु का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने रविवार को इटावा के ग्वालियर बाईपास स्थित गांव सुनवारा के पास यमुना किनारे से शव के अवशेष बरामद किए। पुलिस ने विनायक गार्डन निवासी रणवीर सिंह, उसके बेटे गाैरव यादव और साले जसवंत नगर, इटावा निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रणवीर की पत्नी सुधा और सतीश की पत्नी किरन की तलाश है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस कंकाल की डीएनए जांच भी कराएगी।


 
विज्ञापन
Retired Sub-Inspector Kills Daughter Over Love Marriage Body Dumped in Yamuna
घटनास्थल से मिले कपड़े और कंकाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रेमी को भेजा वीडियो, फिर भी नहीं बच सकी जान
मेरा नाम अंशु यादव है। मैं अनुराग से प्यार करती हूं। मेरे घरवाले मान नहीं रहे हैं। मैं शादी करना चाहती हूं। परिजन मुझे मारना चाहते हैं। उसमें मेरा बड़ा भाई गाैरव, मम्मी, पापा, छोटी बहन, गांव का रामनरेश मिले हुए हैं। यह कहते हैं पहले लड़की को मत मारो, पहले लड़के को मारो, इसलिए नहीं तो वो जेल करा देगा। इसमें बुआ और फूफा भी शामिल हैं। उनका नाम मुरारीलाल और वीना है। मैं अनुराग से शादी करना चाहती हूं...। 29 सेकंड के वीडियो में अंशु ने अपनी हत्या की आशंका पहले ही जता दी थी। प्रेमी अनुराग के पास जब वीडियो पहुंचा तो वो विचलित हो गया। उसने तमाम प्रयास किए, लेकिन अंशु के पास फोन नहीं होने की वजह से संपर्क नहीं हो सका। आखिर में उसने अपने रिश्तदारों की मदद से पता कराया, तब अंशु की हत्या की जानकारी हुई। उसे पता था कि पुलिस के पास जाएगा तो फंस जाएगा इसलिए खुद ही कोर्ट में याचिका दायर कर दी। पुलिस अंशु के मरने से पहले के वीडियो को साक्ष्य के रूप में लेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed