सब्सक्राइब करें

रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग:टोरंट ने नहीं बंद की बिजली, धमाकों से थर्राया इलाका...दमकलकर्मी बाल-बाल बचे

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 10 Dec 2025 07:45 AM IST
सार

आगरा के थाना हरीपर्वत के सोंठ की मंडी स्थित विजय कुंज में मंगलवार रात को जूते-चप्पल की रबड़शीट बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। लपटों को देखकर फैक्टरी से 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए।

 

विज्ञापन
Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra
रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आगरा के थाना हरीपर्वत के सोंठ की मंडी स्थित विजय कुंज में जूते-चप्पल की रबड़शीट बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि घटना के बाद जब दमकलकर्मी पहुंचे तो देखा कि बिजली की लाइन चालू है। ऐसे में पानी डालने पर करंट फैलने की आशंका थी। इसको देखते हुए टोरंट को संदेश भेजा गया कि बिजली काट दी जाए क्योंकि फैक्टरी के पास ही उसका जंक्शन बाक्स भी लगा हुआ था। मैसेज करने के बावजूद लाइन बंद नहीं की गई। इस वजह से दो धमाके भी हुए। कोई रिस्पांस न आने पर टीम आग बुझाने में जुट गई। आधा घंटे बाद बिजली को बंद किया गया। आग में एक बाइक व एक स्कूटर भी जल गया।



 
Trending Videos
Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra
रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गनीमत आसपास नहीं रह रहे थे लोग
घटना के बाद विजय कुंज के लोग भी आ गए। उनका कहना था कि फैक्टरी में रात के समय ज्यादा काम होता है। 10-12 श्रमिक काम करते हैं। रात में मशीनों की आवाज आती है। हालांकि फैक्टरी के आसपास किसी का घर नहीं है। इसमें आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं इसकी जांच की जानी चाहिए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra
रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फिर से उठ गईं लपटें
दमकल कर्मियों ने रात तकरीबन 12 बजे आग पर काबू कर लिया था। मगर जब वो फर्श पर पड़े जलते हुए मलबे पर पानी डाल रहे थे तो फिर से लपटें निकलने लगीं। इस कारण देर रात तक दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे।
 
Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra
रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फैक्टरी के पीछे रेलवे स्टेशन
फैक्टरी के पीछे ही बिल्लोचपुरा स्टेशन है। प्लेटफार्म के साथ ही बिजली की लाइन भी जा रही है। इस कारण दमकलकर्मियों को डर था कि लाइन की तरफ पानी की बाैछार न चली जाएं। वहीं धुएं से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस कारण वो घटनास्थल से दूर चले गए। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि फैक्टरी से धमाकों की आवाज भी आ रही थी। ये किसमें हुए पता नहीं चल सका।
 
विज्ञापन
Fire Erupts in Rubber Sheet Factory After Power Line Stays Live; Multiple Blasts Reported in Agra
रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आसपास नहीं रह रहे थे लोग
घटना के बाद विजय कुंज के लोग भी आ गए। उनका कहना था कि फैक्टरी में रात के समय ज्यादा काम होता है। 10-12 श्रमिक काम करते हैं। रात में मशीनों की आवाज आती है। हालांकि फैक्टरी के आसपास किसी का घर नहीं है। इसमें आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं इसकी जांच की जानी चाहिए।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed