{"_id":"69393cd2700a0aceb40af1a9","slug":"ima-officials-announced-doctors-strike-in-agra-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: चिकित्सक पर एफआईआर...आईएमए पदाधिकारियों ने किया हड़ताल का ऐलान; मरीजों को होगी दिक्कत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: चिकित्सक पर एफआईआर...आईएमए पदाधिकारियों ने किया हड़ताल का ऐलान; मरीजों को होगी दिक्कत
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:57 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चिकित्सक पर एफआईआर होने से आईएमए पदाधिकारियों में आक्रोश है। आईएमए आगरा ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बृहस्पतिवार से हड़ताल का ऐलान किया है।
विज्ञापन
आईएमए पदाधिकारियों ने किया हड़ताल का ऐलान।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर पर एफआईआर रद्द नहीं होने पर बृहस्पतिवार से हड़ताल का ऐलान किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जनरल बॉडी मीटिंग में ये निर्णय लिया है।
आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर पंकज नगायच ने बताया कि डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया गया। सदस्यों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अपनाए गए तरीके पर आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया। कहा कि डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
आईएमए ने कहा कि पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में कल (बृहस्पतिवार) से हड़ताल की जाएगी। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा का कहना है कि उपरोक्त दोनों मांगों पर उचित और शीघ्र कार्रवाई न होने की स्थिति में चिकित्सक कल दोपहर 12 बजे से हड़ताल करेंगे।
Trending Videos
आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर पंकज नगायच ने बताया कि डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया गया। सदस्यों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अपनाए गए तरीके पर आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया। कहा कि डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएमए ने कहा कि पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में कल (बृहस्पतिवार) से हड़ताल की जाएगी। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा का कहना है कि उपरोक्त दोनों मांगों पर उचित और शीघ्र कार्रवाई न होने की स्थिति में चिकित्सक कल दोपहर 12 बजे से हड़ताल करेंगे।