सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   Deputy CM Brajesh Pathak comment on Rahul Gandhi foreign journey

UP: 'वो राजकुमार हैं...', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर कसा तंज; बोले- उन्हें घूमने से फुर्सत नहीं

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: अरुन पाराशर Updated Wed, 10 Dec 2025 03:24 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसआईआर की समीक्षा बैठक में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की। साथ ही एसआईआर को लेकर कांग्रेस नेता के आरोपों को खाजिर किया। 

विज्ञापन
Deputy CM Brajesh Pathak comment on Rahul Gandhi foreign journey
एसआईआर समीक्षा बैठक में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिरोजाबाद में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों और उनके आगामी विदेश दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उपमुख्यमंत्री बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस दाैरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। 
Trending Videos


उपमुख्यमंत्री ने बिहार एसआईआर प्रक्रिया का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार एसआईआर के बाद चुनाव हुआ है और वह निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण मतदाता सूची बनने के बाद हुआ है। बिहार में आरजेडी के जंगल राज को, कुशासन को जनता ने नकार दिया। राहुल गांधी स्वयं वहां गए थे, लेकिन एक भी मतदाता की एक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है न मीडिया को, न निर्वाचन को। कोई शिकायत नहीं हुई कि किसी व्यक्ति का नाम गलत ढंग से काटा गया हो। राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 'ये केवल फेस सेविंग की बयानबाजी है और कुछ नहीं'।
विज्ञापन
विज्ञापन


संसद सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर तंज
संसद सत्र चलने के दौरान राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर जाने की खबरों पर भी उपमुख्यमंत्री ने तीखी टिप्पणी की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी को देश के लोगों से क्या लेना देना? वो राजकुमार हैं। उनको घूमने फिरने से फुर्सत नहीं है।

अवैध घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा: डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत राज्य में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा, जो भी अवैध रूप से घुसते हुए पाया जाएगा, उसे वोटर लिस्ट और राज्य के साथ-साथ देश से भी हटा दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार इस पर लगातार काम कर रही है।

बिहार का दिया उदाहरण, सपा पर हमलावर
विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की शिकायतों पर बोलते हुए पाठक ने बिहार का उदाहरण दिया, जहां एसआईआर प्रक्रिया के तहत 65 लाख गलत नामों को मतदाता सूची से हटाया गया था और किसी भी दल ने गलत तरीके से नाम हटाने की शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर प्रक्रिया के जरिए अवैध रूप से रहने वाले लोगों, मतदाता सूची में दोहरे नामों और मृत लोगों के नामों को हटाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हत्या, लूट, डकैती, रेप और प्लॉट, घरों तथा दुकानों पर अवैध कब्जे आम बात थे। उन्होंने चेतावनी दी कि हमारी सरकार में किसी भी अपराधी पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एसआईआर प्रक्रिया को लेकर काम कर रहे हैं।

पुनरीक्षण अभियान का अंतिम दिन कल
महानगर जिला अध्यक्ष डॉ. सतीश दिवाकर और जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान का कल अंतिम दिवस है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से कहा कि वे कल तक सभी गणना फॉर्म को आवश्यक रूप से जमा करवाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों का वोट बन सके और वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। समीक्षा बैठक का संचालन महानगर महामंत्री केशव फौजी ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज, महापौर कामिनी राठौर, विधायक प्रेमपाल धनगर, डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव, तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed