{"_id":"69386f2974db40ffdb01df84","slug":"drug-smuggling-brothers-arrested-property-worth-rs-160-crore-seized-firozabad-news-c-169-1-mt11005-162666-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: नशा तस्कर भाइयों पर शिकंजा 1.60 करोड़ की संपत्ति सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: नशा तस्कर भाइयों पर शिकंजा 1.60 करोड़ की संपत्ति सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। रसूलपुर थाना पुलिस ने एक अगस्त 2025 को आसफाबाद चौराहे पर एक ट्रक से 120 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद किया था। मामले में ग्राम डाडका, थाना होडल, जिला पलवल (हरियाणा) निवासी तस्कर बंधुओं मुसलम खान और असलम खान की 1.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति सीज कर दी है। इनमें पांच ट्रक और एक बोलेरो गाड़ी शामिल हैं। कम्पीटेंट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर, दिल्ली से विशेष आदेश प्राप्त मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी उत्तर प्रदेश, एडीजीपी अपराध, और आईजी एएनटीएफ के निर्देशों पर की गई है। थाना रसूलपुर में दोनों भाई असलम और मुसलम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी। इसकी विवेचना आगरा एएनटीएफ यूनिट के गौरव शर्मा द्वारा की गई।
रसूलपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने इन तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों को चिह्नित किया। इन संपत्तियों को सक्षम अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर सफेमा एक्ट एंड एनडीपीएस एक्ट, दिल्ली से प्रभावी पैरवी कराकर सीज कराया गया है। जो पांच ट्रक सीज किए हैं, वह सभी राजस्थान नंबर के हैं।
इनके अलावा बोलेरो कार हरियाणा नंबर की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक उमेश पवार, प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा (सभी एएनटीएफ आगरा जोन), और थाना रसूलपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसआई विमल कुमार और हाकिम सिंह शामिल रहे।
Trending Videos
फिरोजाबाद। रसूलपुर थाना पुलिस ने एक अगस्त 2025 को आसफाबाद चौराहे पर एक ट्रक से 120 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद किया था। मामले में ग्राम डाडका, थाना होडल, जिला पलवल (हरियाणा) निवासी तस्कर बंधुओं मुसलम खान और असलम खान की 1.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति सीज कर दी है। इनमें पांच ट्रक और एक बोलेरो गाड़ी शामिल हैं। कम्पीटेंट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर, दिल्ली से विशेष आदेश प्राप्त मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी उत्तर प्रदेश, एडीजीपी अपराध, और आईजी एएनटीएफ के निर्देशों पर की गई है। थाना रसूलपुर में दोनों भाई असलम और मुसलम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी। इसकी विवेचना आगरा एएनटीएफ यूनिट के गौरव शर्मा द्वारा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रसूलपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने इन तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों को चिह्नित किया। इन संपत्तियों को सक्षम अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर सफेमा एक्ट एंड एनडीपीएस एक्ट, दिल्ली से प्रभावी पैरवी कराकर सीज कराया गया है। जो पांच ट्रक सीज किए हैं, वह सभी राजस्थान नंबर के हैं।
इनके अलावा बोलेरो कार हरियाणा नंबर की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक उमेश पवार, प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा (सभी एएनटीएफ आगरा जोन), और थाना रसूलपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसआई विमल कुमार और हाकिम सिंह शामिल रहे।