{"_id":"69391e70b897d0a52f0e2994","slug":"cleaning-workers-disrupted-sanitation-in-agra-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा में सफाई व्यवस्था प्रभावित...सहायक नगर आयुक्त से मारपीट पर कर्मचारियों में आक्रोश, नहीं उठा कूड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा में सफाई व्यवस्था प्रभावित...सहायक नगर आयुक्त से मारपीट पर कर्मचारियों में आक्रोश, नहीं उठा कूड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:47 PM IST
सार
सहायक नगर आयुक्त से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को आगरा में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई। सफाई कर्मचारियों ने काम ठप करते हुए प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
आगरा में प्रदर्शन करते कर्मचारी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त से मारपीट के मामले में कर्मचारियों में आक्रोश है। बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने वाहनों की आवाजाही बंद रखी। कर्मचारी कहीं भी वाहनों से कूड़ा एकत्रित करने नहीं पहुंचे। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था पर संकट गहरा सकता है।
रविवार को एकलव्य स्टेडियम में हुए एक निजी कार्यक्रम के बाद सहायक नगर आयुक्त ने महापौर के भतीजे पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सिटी व सदर पुलिस को व्हाट्सएप व ई-मेल के जरिये तहरीर भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी ही दर्ज नहीं की है।
इससे नाराज कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व घोषणा के निगम मुख्यालय में तालाबंदी कर दी थी। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि यदि आज ऐसे हमलावर पर कार्रवाई न की गई तो कल वह किसी और के साथ भी अभद्रता या मारपीट कर सकता है। कर्मचारियों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कर्मचारियों ने बताया कि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आश्वासन के बाद काम शुरू करा दिया गया है।
Trending Videos
रविवार को एकलव्य स्टेडियम में हुए एक निजी कार्यक्रम के बाद सहायक नगर आयुक्त ने महापौर के भतीजे पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सिटी व सदर पुलिस को व्हाट्सएप व ई-मेल के जरिये तहरीर भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी ही दर्ज नहीं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे नाराज कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व घोषणा के निगम मुख्यालय में तालाबंदी कर दी थी। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि यदि आज ऐसे हमलावर पर कार्रवाई न की गई तो कल वह किसी और के साथ भी अभद्रता या मारपीट कर सकता है। कर्मचारियों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कर्मचारियों ने बताया कि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आश्वासन के बाद काम शुरू करा दिया गया है।