{"_id":"693665bb905ca6e1610999e4","slug":"wife-disappears-after-leaving-for-parental-home-leaves-son-and-takes-cash-and-jewelry-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मायके जाने की कहकर गायब हुई पत्नी, 7 साल के बेटे को घर पर ही छोड़ा; लाखों के जेवर और नकदी ले गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मायके जाने की कहकर गायब हुई पत्नी, 7 साल के बेटे को घर पर ही छोड़ा; लाखों के जेवर और नकदी ले गई
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:14 AM IST
सार
पत्नी की तलाश में पति भटक रहा है। उसने बताया कि रिश्तेदारियों में भी उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : freepik, AI
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के शमशाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता अपने सात साल के बेटे को छोड़कर मायके जाने की कहकर चली गई। पति ने पता किया तो मालूम हुआ कि वो मायके में नहीं है। इसके बाद पति ने थाने में तहरीर दी। पति ने बताया कि पत्नी घर से नकदी और जेवर भी अपने साथ ले गई है।
मामला शमशाबाद के एक ग्राम का है। गांव की निवासी उमा भारती घर से मायके की कह कर गई थी। 7 साल के बच्चे को भी छोड़ गई है, कह रही थी कि दो-चार दिन में वापस आ जाएगी, लेकिन वो घर वापस नहीं आई।
पति ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि पत्नी चार लाख रुपये और गहने लेकर गई है। जब काफी दिनों तक वापस नहीं आई तो ससुराल में संपर्क किया। ससुराल वालों ने बताया की बेटी यहां पर नहीं आई है। इसके बाद रिश्तेदारियों में संभावित जगहों पर खोजबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। घटना की शिकायत महिला के पति ब्रह्मचारी ने थाना शमशाबाद में की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
मामला शमशाबाद के एक ग्राम का है। गांव की निवासी उमा भारती घर से मायके की कह कर गई थी। 7 साल के बच्चे को भी छोड़ गई है, कह रही थी कि दो-चार दिन में वापस आ जाएगी, लेकिन वो घर वापस नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि पत्नी चार लाख रुपये और गहने लेकर गई है। जब काफी दिनों तक वापस नहीं आई तो ससुराल में संपर्क किया। ससुराल वालों ने बताया की बेटी यहां पर नहीं आई है। इसके बाद रिश्तेदारियों में संभावित जगहों पर खोजबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। घटना की शिकायत महिला के पति ब्रह्मचारी ने थाना शमशाबाद में की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।