{"_id":"69738f50041dde34bf0c55bc","slug":"woman-and-daughters-attacked-after-complaint-over-son-s-assault-in-agra-s-jagdishpura-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: पहले बेटे की पिटाई, फिर शिकायत करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर सबको पीटा...दर्ज हुआ मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: पहले बेटे की पिटाई, फिर शिकायत करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर सबको पीटा...दर्ज हुआ मुकदमा
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 08:40 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में पीड़िता के बेटे की पिटाई कर दी गई। जब उसने पड़ोसी से शिकायत की, तो आरोपी ने घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा। इस हमले में महिला और उसकी तीन बेटियां घायल हो गईं।
Fir demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में बेटे की पिटाई करने की शिकायत दर्ज कराने पर पड़ोसियों ने महिला के घर पर हमला कर दिया। घर में घुसकर महिला और उसकी बेटियों की लाठी-डंडों से पिटाई की। घर पर पथराव भी किया। हमले में महिला और उनकी तीन बेटियां घायल हो गईं।पुलिस ने शिकायत पर चार नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़िता रानू ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी की शाम 4 बजे पड़ोसी गुलशन, सुमित, कलुआ, देवू और उनके 4-5 अन्य साथियों ने उनके घर पर पथराव कर दिया। हमले में वह और उनकी बेटियां सुमन, संजना और रानी घायल हो गईं। इससे पहले 19 जनवरी को भी आरोपियों ने उनके बेटे हेमंत की पिटाई कर दी थी। उसका मेडिकल कराया गया था। आरोप है कि हमलावर दबंग किस्म के हैं। आए दिन मोहल्ले में झगड़ा करते हैं। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
पीड़िता रानू ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी की शाम 4 बजे पड़ोसी गुलशन, सुमित, कलुआ, देवू और उनके 4-5 अन्य साथियों ने उनके घर पर पथराव कर दिया। हमले में वह और उनकी बेटियां सुमन, संजना और रानी घायल हो गईं। इससे पहले 19 जनवरी को भी आरोपियों ने उनके बेटे हेमंत की पिटाई कर दी थी। उसका मेडिकल कराया गया था। आरोप है कि हमलावर दबंग किस्म के हैं। आए दिन मोहल्ले में झगड़ा करते हैं। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
