{"_id":"69729ad99502e1e78d0b9ad4","slug":"15-feet-deep-drains-will-be-covered-22-crores-will-be-spent-agra-news-c-25-1-agr1070-971571-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: नालों के ऊपर पैदल चल सकेंगे लोग...नीचे बहेगा गंदा पानी, नगर निगम ने तैयार किया ये प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नालों के ऊपर पैदल चल सकेंगे लोग...नीचे बहेगा गंदा पानी, नगर निगम ने तैयार किया ये प्लान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में खुले नाले मौत को दावत दे रहे हैं। कई हादसों में इन नालों में गिरकर लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में अब इन नालों को बंद किया जाएगा। इस कार्य के लिए 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ढके जाएंगे नाले
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शहर के 12 बड़े और गहरे नालों में गिरने से किसी की मौत न हो, इसलिए उन्हें ढका जाएगा। नोएडा में हुए हादसे में इंजीनियर की मौत से सबक लेते हुए आगरा नगर निगम ने 15 फीट तक गहरे नालों को प्री-कास्ट स्लैब से ढकने की योजना बनाई है। इस पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें चार बड़े नालों काजीपाड़ा, मंटोला, लोहामंडी और भैंरो नाला पर सबसे पहले काम शुरू किया जाएगा। इन चारों बड़े और गहरे नालों के किनारे चार लाख से ज्यादा लोग रह रहे हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेेलवाल ने बताया कि कोठी मीना बाजार मैदान से निकल रहे गहरे नाले को लोहे के जाल से कवर कराया जा चुका है। इस नाले में गिरने से कई बार हादसे हो चुके थे। उसी तर्ज पर काजीपाड़ा, मंटोला, लोहामंडी और भैंरो नाला को प्री-कास्ट स्लैब से ढका जाएगा। इससे इन नालों के ऊपर लोग पैदल भी निकल सकेंगे। दरअसल, इन नालों के आसपास बस्तियां बसी हुई हैं। काजीपाड़ा, मंटोला और लोहामंडी में नाले जानलेवा साबित हो चुके हैं। इसके अलावा 8 अन्य नालों को भी ढका जाएगा। स्लैब रखने से एक ओर जहां हादसे रुकेंगे, वहीं कचरा और जूते की कतरन डालने से भी रोका जा सकेगा।
Trending Videos
नगर आयुक्त अंकित खंडेेलवाल ने बताया कि कोठी मीना बाजार मैदान से निकल रहे गहरे नाले को लोहे के जाल से कवर कराया जा चुका है। इस नाले में गिरने से कई बार हादसे हो चुके थे। उसी तर्ज पर काजीपाड़ा, मंटोला, लोहामंडी और भैंरो नाला को प्री-कास्ट स्लैब से ढका जाएगा। इससे इन नालों के ऊपर लोग पैदल भी निकल सकेंगे। दरअसल, इन नालों के आसपास बस्तियां बसी हुई हैं। काजीपाड़ा, मंटोला और लोहामंडी में नाले जानलेवा साबित हो चुके हैं। इसके अलावा 8 अन्य नालों को भी ढका जाएगा। स्लैब रखने से एक ओर जहां हादसे रुकेंगे, वहीं कचरा और जूते की कतरन डालने से भी रोका जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नालों की ऊंची होगी दीवार
नगर निगम नालों को स्लैब से ढकने के साथ ही इनकी दीवार की ऊंचाई भी बढ़ाएगा, ताकि हादसे न हों। जिन जगहों पर ज्यादा आवागमन है, उन जगहों, मोड़ पर और बस्तियों के पास नालों की दीवार सड़क से दो फीट ऊंची की जाएगी ताकि कोई वाहन इसमें न गिर सके।
नगर निगम नालों को स्लैब से ढकने के साथ ही इनकी दीवार की ऊंचाई भी बढ़ाएगा, ताकि हादसे न हों। जिन जगहों पर ज्यादा आवागमन है, उन जगहों, मोड़ पर और बस्तियों के पास नालों की दीवार सड़क से दो फीट ऊंची की जाएगी ताकि कोई वाहन इसमें न गिर सके।
ये नाले भी खतरनाक
लोहामंडी नाला, बोदला से नालबंद तक
लंगड़े की चौकी नाला
शाही कैनाल, सुल्तानगंज की पुलिया
मंटोला नाला, ढोलीखार और मंटोला में गहरा
फूल सैयद से राजपुर चुंगी के बीच नाला
सुभाष पार्क से पथवारी देवी मंदिर नाला
लोहामंडी नाला, बोदला से नालबंद तक
लंगड़े की चौकी नाला
शाही कैनाल, सुल्तानगंज की पुलिया
मंटोला नाला, ढोलीखार और मंटोला में गहरा
फूल सैयद से राजपुर चुंगी के बीच नाला
सुभाष पार्क से पथवारी देवी मंदिर नाला
यहां हो चुके हैं हादसे
- नवंबर में कौलक्खा में मजदूर रोशनलाल का शव नाले में मिला था
- नवंबर में ही कलवारी में साइकिल सवार निखिल की नाले में गिरने से मौत हो गई थी
- जनवरी में डेढ़ साल के अयान की मिढ़ाकुर में 6 फीट गहरे नाले में गिरने से मौत हुई थी
- रुनकता में डेढ़ साल का प्रियांश नाले में बारिश के दौरान बह गया था।
- जुलाई में बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला की कोठी मीना बाजार नाले में गिरकर मौत हो गई थी।
- धनौली में सात साल की निशा और पांच साल की अल्फिया की नाले में गिरने से मौत हो गई थी।
- नवंबर में कौलक्खा में मजदूर रोशनलाल का शव नाले में मिला था
- नवंबर में ही कलवारी में साइकिल सवार निखिल की नाले में गिरने से मौत हो गई थी
- जनवरी में डेढ़ साल के अयान की मिढ़ाकुर में 6 फीट गहरे नाले में गिरने से मौत हुई थी
- रुनकता में डेढ़ साल का प्रियांश नाले में बारिश के दौरान बह गया था।
- जुलाई में बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला की कोठी मीना बाजार नाले में गिरकर मौत हो गई थी।
- धनौली में सात साल की निशा और पांच साल की अल्फिया की नाले में गिरने से मौत हो गई थी।
