{"_id":"69730c8c2e8b4383e80c3733","slug":"pahalgam-victim-s-widow-aishanya-dwivedi-shares-her-pain-at-agra-hindu-sammelan-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विराट हिंदू सम्मेलन: 'वो धर्म पूछकर मारते हैं', बुर्के वाली तीन महिलाओं का किया जिक्र, ऐशान्या ने सुनाया दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विराट हिंदू सम्मेलन: 'वो धर्म पूछकर मारते हैं', बुर्के वाली तीन महिलाओं का किया जिक्र, ऐशान्या ने सुनाया दर्द
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में कानपुर की ऐशान्या द्विवेदी भी पहुंचीं। कश्मीर के पहलगाम में पिछले साल उनके पति शुभम द्विवेदी की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। उनकी पत्नी ने बताया कि वो दर्द आज भी झेल रही हैं...
शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विराट हिंदू सम्मेलन में पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली का निशाना बने कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने कहा कि 'मेरे पति को बस इसलिए मार डाला कि वह हिंदू थे। उन्हें कलमा पढ़वाने को मजबूर किया और गोली मार दी। हर आतंकी घटना के पीछे एक ही धर्म के लोग होते हैं। वे धर्म पूछकर मारते हैं, आप धर्म पूछकर उनसे सामान खरीदना बंद कर दो।'
Trending Videos
जीआईसी मैदान आयोजित हुए हिंदू सम्मेलन में ऐशान्या ने कहा कि 'मेरी कथा और व्यथा सबको पता है, लेकिन इस घटना को अपनी ताकत बनाकर आगे चलना चाहती हूं। 22 अप्रैल, 2025 का दिन वो 'ब्लैक डे' था, जिस दिन हिंदुओं से कहा गया था कि कलमा पढ़ो। नहीं पढ़ोगे तो गोली मार देंगे। फिर भी मेरे पति ने गर्व से कहा था कि मैं हिंदू हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हम किसी से धर्म पूछकर सामान नहीं खरीदते हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना के बाद वे अपनी बहन के स्टोर पर गई थीं। वहां बुर्के में तीन महिलाएं आईं। उन्होंने कहा कि ये तीनओं महिलाएं उन्हें देखकर लौट गईं। कुछ आगे चलकर आपस में कहने लगीं कि यह वही पहलगाम वाली लड़की है। इसके यहां से कुछ नहीं खरीदना है।
ऐशान्या ने कहा कि उनका क्या बिगाड़ा था? उन्होंने मेरा धर्म पूछा था, मेरे मुसलमान न होने और हिंदू होने की वजह से हम पर गोलियां चलाईं। उनके साथ गलत नहीं किया था। फिर भी वो मुंह पर बोल कर गईं कि इनके यहां से कुछ नहीं लेना। क्योंकि, ये वही पहलगाम वाली हिंदू लड़की है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
