{"_id":"69729a376416f19f2e05f324","slug":"mother-jumps-into-yamuna-to-save-her-drowning-daughter-agra-news-c-25-1-agr1008-972244-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मौत से लड़ गई मां…बेटे की बचाने के लिए यमुना में लगा दी छलांग, फिर साहसी युवक ने दोनों की बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मौत से लड़ गई मां…बेटे की बचाने के लिए यमुना में लगा दी छलांग, फिर साहसी युवक ने दोनों की बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
यमुना में स्नान के दौरान सात वर्षीय मासूम डूबने लगी, तो ये देख मां ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान दोनों की ही जान खतरे में पड़ गई। वहां मौजूद युवक ने दोनों को यमुना से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यमुना में डूबती मां-बेटी को बचाया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बाह बटेश्वर के घाट पर यमुना में डूब रही बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदी मां की भी जान खतरे में पड़ गई। नाव पर मौजूद युवक ने अपनी जान खतरे में डाल कर दोनों को बचा लिया।
बटेश्वर के रानी घाट पर बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11 बजे यमुना नदी में फिरोजाबाद के पिपरौली गांव की 7 साल की बालिका कशिश स्नान कर रही थी। स्नान के दौरान कशिश को डूबता देख उसकी मां मंजू देवी बचाने के लिए नदी में कूद गई। मां-बेटी नदी के गहरे पानी में हिचकोले खाने लगीं। परिजन ने का शोर मचा दिया। वहां नाव पर मौजूद हरिओम भदौरिया ने दोनों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा ली।
नदी में छलांग लगा कर उसने मां-बेटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों की जान बचने पर मंजू देवी की बहन तुलसी, डॉली, ज्योति, बुआ ऊषा देवी, जेठ प्रेमचंद आदि ने नाविक का शुक्रिया अदा किया। कहा कि भोलेनाथ की कृपा से दोनाें की जान बच गई। सूचना पर बटेश्वर चौकी की पुलिस पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले परिवार अपने घर के लिए निकल गया।
Trending Videos
बटेश्वर के रानी घाट पर बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11 बजे यमुना नदी में फिरोजाबाद के पिपरौली गांव की 7 साल की बालिका कशिश स्नान कर रही थी। स्नान के दौरान कशिश को डूबता देख उसकी मां मंजू देवी बचाने के लिए नदी में कूद गई। मां-बेटी नदी के गहरे पानी में हिचकोले खाने लगीं। परिजन ने का शोर मचा दिया। वहां नाव पर मौजूद हरिओम भदौरिया ने दोनों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
नदी में छलांग लगा कर उसने मां-बेटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों की जान बचने पर मंजू देवी की बहन तुलसी, डॉली, ज्योति, बुआ ऊषा देवी, जेठ प्रेमचंद आदि ने नाविक का शुक्रिया अदा किया। कहा कि भोलेनाथ की कृपा से दोनाें की जान बच गई। सूचना पर बटेश्वर चौकी की पुलिस पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले परिवार अपने घर के लिए निकल गया।
