{"_id":"678b783ff9943f3bd40e89c3","slug":"young-man-and-girl-caught-in-objectionable-position-in-firozabad-up-news-2025-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: होटल में इस हाल में मिले प्रेमी-प्रेमिका, देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस; फिर SDM ने दिए ये आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: होटल में इस हाल में मिले प्रेमी-प्रेमिका, देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस; फिर SDM ने दिए ये आदेश
संंवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 18 Jan 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
फिरोजाबाद के एक होटल के कमरे में प्रेमी-प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरे से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। पुलिस को देख दोनों गिड़गिड़ाने लगे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद हाईवे स्थित होटल में अवैध शराब और देह व्यापार होने की सूचना पर एसडीएम ने छापा मारा। पुलिस और आबकारी टीम के साथ जब एसडीएम पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई। यहां से शराब तो बरामद नहीं हुई, लेकिन एक प्रेमी युगल को टीम ने पकड़ा है। जिससे पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें - ये अस्पताल नहीं, मौत के घर: बोर्ड पर लिखे एमबीबीएस, एमडी के नाम...पर झोलाछाप कर रहे इलाज; छापे में बड़ा खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
इस होटल पर मारा छापा
एसडीएम शिकोहाबाद को सूचना मिली थी कि हाईवे स्थित होटल वाई वाई प्लाजा में देह व्यापार हो रहा है। इस सूचना के मिलने के बाद एसडीएम कृतिराज ने तहसीलदार कीर्ति चौधरी, नायब तहसीलदार, सीओ प्रवीण तिवारी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार एवं आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर होटल में छापेमारी की। टीम की इस कार्रवाई से होटल कर्मियों के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें - आगरा बेकरी हादसा: साथी को टिफिन देने आया था कृष्णा, वो भी आग में झुलस गया; मंजर देख खड़े हो गए रोंगटे
एसडीएम शिकोहाबाद को सूचना मिली थी कि हाईवे स्थित होटल वाई वाई प्लाजा में देह व्यापार हो रहा है। इस सूचना के मिलने के बाद एसडीएम कृतिराज ने तहसीलदार कीर्ति चौधरी, नायब तहसीलदार, सीओ प्रवीण तिवारी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार एवं आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर होटल में छापेमारी की। टीम की इस कार्रवाई से होटल कर्मियों के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें - आगरा बेकरी हादसा: साथी को टिफिन देने आया था कृष्णा, वो भी आग में झुलस गया; मंजर देख खड़े हो गए रोंगटे
कमरे में मिली आपत्तिजनक सामग्री
टीम ने इस कार्रवाई के दौरान एक प्रेमी युगल और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। जबकि होटल से शराब बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने पकड़े गए प्रेमी युगल से पूछताछ की। पुलिस की कार्रवाई से दोनों के होश उड़ गए। वे पुलिस से गुहार लगाने लगे। कई बहाने बनाते हुए एक बार माफ करने के लिए भी खूब गिड़गिड़ाते रहे। पुलिस ने दोनों के परिजनों से बात कर आग्रिम कार्रवाई की बात कही।
ये भी पढ़ें - UP: बाइक सवार बदमाशों ने छीना पर्स तो हवा में उछल गई युवती, काफी दूर तक घिसटती रही; सीसीटीवी फुटेज वायरल
टीम ने इस कार्रवाई के दौरान एक प्रेमी युगल और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। जबकि होटल से शराब बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने पकड़े गए प्रेमी युगल से पूछताछ की। पुलिस की कार्रवाई से दोनों के होश उड़ गए। वे पुलिस से गुहार लगाने लगे। कई बहाने बनाते हुए एक बार माफ करने के लिए भी खूब गिड़गिड़ाते रहे। पुलिस ने दोनों के परिजनों से बात कर आग्रिम कार्रवाई की बात कही।
ये भी पढ़ें - UP: बाइक सवार बदमाशों ने छीना पर्स तो हवा में उछल गई युवती, काफी दूर तक घिसटती रही; सीसीटीवी फुटेज वायरल
होटल पर लगाई सील
वहीं टीम को जांच के दौरान होटल के पंजीकरण से लेकर अन्य कागजात होटल स्वामी नहीं दिखा सका। इसके चलते एसडीएम ने होटल को सील करवा दिया। सीओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि होटल से एक प्रेमी युगल को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। होटल को सील कर दिया गया है।
वहीं टीम को जांच के दौरान होटल के पंजीकरण से लेकर अन्य कागजात होटल स्वामी नहीं दिखा सका। इसके चलते एसडीएम ने होटल को सील करवा दिया। सीओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि होटल से एक प्रेमी युगल को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। होटल को सील कर दिया गया है।