{"_id":"61755e1665529d79962536a5","slug":"young-man-shot-dead-his-elder-brother-in-agra","type":"story","status":"publish","title_hn":"आगरा में रुपयों के लिए रिश्तों का खून: युवक ने गोली मारकर की बड़े भाई की हत्या, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा में रुपयों के लिए रिश्तों का खून: युवक ने गोली मारकर की बड़े भाई की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 24 Oct 2021 06:52 PM IST
सार
आगरा के किरावली कस्बे में रुपयों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के किरावली कस्बा के व्यापारी मोहल्ला में शनिवार की रात भाइयों के बीच हुए झगड़े में गोली लगने से घायल आरिफ (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। भाइयों के बीच जमीन बिक्री की रकम की हिस्सेदारी को लेकर झगड़ा हुआ था।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक व्यापारी मोहल्ला निवासी आरिफ का शनिवार की रात करीब नौ बजे अपने भाई से जमीन बिक्री की रकम को लेकर झगड़ा हुआ था। कहासुनी के दौरान फायरिंग की गई थी। गोली लगने से आरिफ घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए आगरा भेजा गया था। वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में मृतक की पत्नी चांदनी ने अपने देवर सिंधी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। चौकी प्रभारी किरावली योगेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी घर से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।