{"_id":"697a6dc84f3d4073c60b20a4","slug":"a-canter-collided-with-a-parked-canter-killing-the-driver-aligarh-news-c-105-1-sali1005-102729-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: खड़े कैंटर में दूसरे कैंटर ने मारी टक्कर, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: खड़े कैंटर में दूसरे कैंटर ने मारी टक्कर, चालक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़-गाजियाबाद रोड पर बुधवार तड़के सड़क किनारे खड़े कैंटर में दूसरे कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक नौशाद की मौत हो गई।
थाना पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए एक कैंटर थर्माकोल की शीट भरकर ले जा रहा था। कैंटर को चंडौस क्षेत्र के गांव रामपुर शाहपुर निवासी नौशाद (37) पुत्र शहीद चला रहा था, उनके साथ बेटा अन्नू भी था। रास्ते में गभाना क्षेत्र में भरतरी में कैंटर पंक्चर हो गया। चालक सड़क किनारे उसका पहिया बदलने लगा।
इस बीच गाजियाबाद की ओर से आ रहे कैंटर ने खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। हादसे में नौशाद व अन्नू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल भेज दिया। जेएन मेडिकल कॉलेज में नौशाद को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
Trending Videos
थाना पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए एक कैंटर थर्माकोल की शीट भरकर ले जा रहा था। कैंटर को चंडौस क्षेत्र के गांव रामपुर शाहपुर निवासी नौशाद (37) पुत्र शहीद चला रहा था, उनके साथ बेटा अन्नू भी था। रास्ते में गभाना क्षेत्र में भरतरी में कैंटर पंक्चर हो गया। चालक सड़क किनारे उसका पहिया बदलने लगा।
इस बीच गाजियाबाद की ओर से आ रहे कैंटर ने खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। हादसे में नौशाद व अन्नू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल भेज दिया। जेएन मेडिकल कॉलेज में नौशाद को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
