सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   ABCD of share market

शेयर मार्केट की ABCD: यह जुआ है या किस्मत का खेल, या है लीगल बिजनेस, जानिए शेयर मार्केट एक्सपर्ट की जुबानी

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 17 Oct 2024 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

लोग आजकल फ़ोन करके, ह्वाट्सऐप या टेलीग्राम चैनल के माध्यम से टिप देते हैं। ये बिल्कुल ग़लत है और एक तरह की धोखाधड़ी है। अनुरोध है कि इस तरह की धोखाधड़ी से दूर रहें।

ABCD of share market
शेयर मार्केट के बारे में क्लास लेते एक्सपर्ट शोएब अहमद - फोटो : स्वयं
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुबई में पेट्रोकेमिकल इंजीनियर की चार लाख रुपये प्रति माह सैलरी की नौकरी छोड़कर अलीगढ़ के शोएब अहमद अपने देश वापस आ गए। अलीगढ़ में रह कर उन्होंने पहले शेयर मार्केट में खुद बहुत कुछ सीखा और फिर शेयर मार्केट की पढ़ाई के लिए एक पाठशाला खोली, जहां से लोगों ने शेयर मार्केट की बारिकियों को जाना और इस भ्रम को दूर किया कि शेयर मार्केट जुआ या किस्मत का खेल नहीं बल्कि एक वैध व्यापार है। शेयर मार्केट की ए बी सी डी, उठापटक और कई भ्रान्तियों के बारे में द प्रोफिट लॉन्चर के निदेश और शेयर मार्केट एक्सपर्ट शोएब अहमद ने विस्तार से बताया। 

loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

चार लाख रुपये महीने की सैलरी वाली नौकरी छोड़ लौट आए अलीगढ़
शेयर मार्केट एक्सपर्ट शोएब अहमद ने बताया कि एक पेट्रोकेमिकल इंजीनियर हूं। कैस्ट्रोल, शेल, गल्फ आयल जैसे कम्पनियों में जॉब कीं, लेकिन मेरी शुरू से ही शेयर मार्केट में दिलचस्पी थी या यूँ कहें कि ये मेरा जुनून था, इसलिए सन 2003 से इसमें पैसा लगाया। फिर एक समय ऐसा आया जब जॉब की तुलना में शेयर मार्केट से मुझे ज़्यादा आय आने लगी। उस दिन जॉब छोड़ दी और फुल-टाइम शेयर मार्केट में काम करने लगा। जब जॉब छोड़ी उस समय में दुबई में था और वेतन चार लाख रुपये महीना था। 

कराते हैं शेयर मार्केट की पढ़ाई 
शहर में शेयर मार्केट की पढ़ाई के लिए एक संस्थान खोला, उसके बारे में उन्होंने बताया कि अब तक 500 से ज़्यादा लोग ट्रेनिंग ले चुके हैं और शेयर बाज़ार से पैसा कमा रहे हैं। इनमे अगर सब कम उम्र वाले की बात करें तो नवीं कक्षा का छात्र है। सबसे कम पढ़े लिखे छात्र की बात करें तो एक कारपेंटर है। हर वर्ग के लोग यहां  से ट्रेनिंग ले चुके हैं जिनमे डॉक्टर, वकील, गृहणियाँ, व्यापारी, कॉलेज के विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक आदि शामिल हैं।

शेयर बाज़ार जुआ है, क़िस्मत का खेल या बिज़नेस ?

उन्होंने बताया कि शेयर बाज़ार को बिना जाने, बिना समझे अगर इसमें पैसे लगते हैं तो ये जुआ या क़िस्मत का खेल है। लेकिन अगर इसकी पढ़ाई करके और इसकी बारीकियाँ समझ कर इसमें निवेश करते है तो शेयर बाज़ार आपके लिए एक बढ़िया बिज़नेस बन जाता है और आप यहाँ से नियमित आय अर्जित कर सकते हैं।

शेयर बाज़ार की पढ़ाई भी होती है
शोएब अहमद ने बताया कि जिस तरह किसी भी व्यवसाय की पढ़ाई होती है, चाहे वह डॉक्टर हो, इंजिनिया, हो या वकील, उसी तरह शेयर बाज़ार की भी पढ़ाई होती है। दुर्भाग्य से ये बात लोगों को पता नहीं है इसलिए वो बिना पढ़े शेयर मार्केट में पैसा लगा देते हैं और नुकसान उठाते हैं। अगर पढ़ाई करके शेयर मार्केट में काम शुरू करें तो कभी नुकसान नहीं उठायेंगे।

अगर शेयर बाज़ार की पढ़ाई होती है तो कोई कॉलेज या विश्वविद्यालय इसका कोर्स क्यों नहीं कराते
उन्होंने बताया कि शेयर बाज़ार कोई किताबों से पढ़ने वाली चीज़ नहीं है ये यह एक व्यावहारिक और अनुभव आधारित शिक्षा है। इसको वही पढ़ा सकता है, जो ख़ुद शेयर बाज़ार में काम करता हो । जो ख़ुद शेयर बाज़ार में कामयाब है पैसा कमा रहा है वो किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जा कर क्यों पढ़ायेगा। सैलरी से ज़्यादा पैसा वो शेयर बाज़ार से ख़ुद कमा लेगा। 

शेयर ट्रेडिंग ऑनलाइन या ब्रोकर टर्मिनल से करें?
शोएब अहमद ने बताया कि पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप ज़्यादा नहीं थे हमें ब्रोकर टर्मिनल पर जाकर बहुत अधिक ब्रोकरेज/कमीशन दे कर काम करना पड़ता था। आज हमें ना तो ब्रोकर टर्मिनल पर जाने की ज़रूरत है ना उतना ज़्यादा ब्रोकरेज/कमीशन देने की। उचित मूल्य पर सभी सुविधाएं हमें ऑनलाइन डीमेट ऐप्स में मिल जाती हैं।

अच्छे ब्रोकर की पहचान 

एक अच्छा ब्रोकर वह है जो कम ब्रोकरेज कमीशन ले और अच्छी सुविधाएं दे।एक अच्छा ब्रोकर कभी भी आप से POA (पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी) साइन नहीं करवायेगा और आपके अकाउंट से ख़ुद ट्रेड नहीं करेगा। हालाकि कुछ ब्रोकर ऐसा करते हैं जो सही नहीं है।

जो लोग टिप देते हैं उसकी क्या सच्चाई है
लोग आजकल फ़ोन करके, ह्वाट्सऐप या टेलीग्राम चैनल के माध्यम से टिप देते हैं। ये बिल्कुल ग़लत है और एक तरह की धोखाधड़ी है। अनुरोध है कि इस तरह की धोखाधड़ी से दूर रहें।

शेयर ट्रेडिंग कब, कौन और कैसे करें
इसके लिए एक डीमैट अकाउंट खोलना होता है। इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है बस आपकी न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। आपकी केवाईसी होती है, जिसमे 10 से 15 मिनट का समय लगता है। अगले दिन अकाउंट खुल जाता है, आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। 
 

शेयर बाज़ार में करियर बनाया जा सकता है


उन्होंने बताया कि मैंने अपनी उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़ दी और शेयर बाजार में अपना करियर बनाया। मैं अपने फैसले से बहुत खुश हूँ। सही ज्ञान के साथ कोई भी पेशेवर शेयर बाजार व्यापारियों के समूह में शामिल हो सकता है।

शेयर मार्केट में आने वालों के लिए कोई टिप्स
शेयर मार्केट एक्सपर्ट शोएब अहमद ने बताया कि शेयर बाजार में शुरुआत करना रोमांचक होता है लेकिन इसे सही मानसिकता के साथ अपनाना बहुत महत्वपूर्ण है। सबसे पहले जोखिमों को समझें। शेयर बाजार अस्थिर है और जहां लाभ के अवसर हैं, वहीं नुकसान की भी संभावना है। कभी भी इतना पैसा निवेश न करें जिसे आप खोने का जोखिम न उठा सकें। हर व्यापार में जोखिम प्रबंधन को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इसमें उतरने से पहले बाजार के बारे में जानने में समय दें, शेयर कैसे काम करते हैं और व्यापारी किस तरह की अलग-अलग रणनीतियों का उपयोग करते हैं। इसमें किताबें पढ़ना, कोर्स करना या सेमिनार में भाग लेना शामिल हो सकता है। याद रखें, शेयर बाजार में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। लगातार प्रयास और अभ्यास ही सफल व्यापारियों को अलग बनाता है। शेयर बाजार हमेशा विकसित होता रहता है, जिसमें नए रुझान, तकनीक और आर्थिक कारक लगातार कीमतों को प्रभावित करते रहते हैं। सफल बने रहने के लिए आपको अपने ज्ञान को अपडेट करते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed