{"_id":"691def57c12d1544dd0615a1","slug":"missed-practical-exams-conduct-with-main-exams-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: मुख्य परीक्षाओं के साथ होंगी छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा, आज भरे जाएंगे प्रैक्टिकल एग्जाम फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: मुख्य परीक्षाओं के साथ होंगी छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा, आज भरे जाएंगे प्रैक्टिकल एग्जाम फॉर्म
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:54 AM IST
सार
सन् 2021-22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में छात्र-छात्राओं का छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए प्रति विषय प्रति वर्ष शुल्क 1500 रुपये के साथ फॉर्म भरे जाएंगे
विज्ञापन
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्याल अलीगढ़
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) की मुख्य परीक्षाओं के साथ छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। दिसंबर के पहले सप्ताह में स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। 20 नवंबर को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। पिछले चार साल के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा।
Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सन् 2021-22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में छात्र-छात्राओं का छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए प्रति विषय प्रति वर्ष शुल्क 1500 रुपये के साथ फॉर्म भरे जाएंगे। निर्णय के अनुसार समस्त संबद्ध महाविद्यालय विषम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं जो किसी कारण प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
52 महाविद्यालयों ने नहीं जमा किया परीक्षा फॉर्म शुल्क
सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आरएमपीयू से संबद्ध 52 महाविद्यालयों ने परीक्षा फॉर्म शुल्क जमा नहीं किया है। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 20 नवंबर तक प्रति छात्र 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा होगा। 21 से 23 नवंबर तक प्रति छात्र 500 रुपये विलंब शुल्क जमा होगा। इसके बाद कोई शुल्क जमा नहीं होगा।