{"_id":"692769a3569e0fe4ec0f1609","slug":"abvp-broke-the-locks-of-the-administrative-gate-and-surrounded-the-vice-chancellor-aligarh-news-c-118-1-ldh1001-101449-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: एबीवीपी ने प्रशासनिक गेट के ताले तोड़े, कुलपति को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: एबीवीपी ने प्रशासनिक गेट के ताले तोड़े, कुलपति को घेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के गेट का ताला तोड़ दिया और कुलपति का घेराव किया। बाद में कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा और सात दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता बुधवार को प्रशासनिक गेट पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। बाद में प्रशासनिक भवन के गेट पर लगा ताला तोड़कर भीतर घुस गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि परा स्नातक पाठ्यक्रमों का सिलेबस अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। प्रायोगिक विषय की प्रयोगशालाएं तक शुरू नहीं हुई है। इन्होंने बैक पेपर परीक्षा शुल्क में की गई वृद्धि को कम करने की मांग की और कहा कि इसका असर सामान्य व गरीब छात्रों का पड़ रहा है। परीक्षा परिणाम में बार-बार त्रुटियां होने, प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण समय पूर्व बंद करने पर भी रोष व्यक्त किया। परीक्षा केंद्रों और डिबार केंद्रों की सूची जारी करने की मांग की।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, इकाई अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, इकाई मंत्री प्रवीण, महानगर मंत्री पीयूष भारद्वाज, महानगर आंदोलन संयोजक यथार्थ सिंह, हिमांक अरोरा, जतिन आर्य, रजत गुप्ता, आकाश सिंह आदि कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Trending Videos
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता बुधवार को प्रशासनिक गेट पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। बाद में प्रशासनिक भवन के गेट पर लगा ताला तोड़कर भीतर घुस गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि परा स्नातक पाठ्यक्रमों का सिलेबस अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। प्रायोगिक विषय की प्रयोगशालाएं तक शुरू नहीं हुई है। इन्होंने बैक पेपर परीक्षा शुल्क में की गई वृद्धि को कम करने की मांग की और कहा कि इसका असर सामान्य व गरीब छात्रों का पड़ रहा है। परीक्षा परिणाम में बार-बार त्रुटियां होने, प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण समय पूर्व बंद करने पर भी रोष व्यक्त किया। परीक्षा केंद्रों और डिबार केंद्रों की सूची जारी करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, इकाई अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, इकाई मंत्री प्रवीण, महानगर मंत्री पीयूष भारद्वाज, महानगर आंदोलन संयोजक यथार्थ सिंह, हिमांक अरोरा, जतिन आर्य, रजत गुप्ता, आकाश सिंह आदि कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।