सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Nidan Diagnostic Center started at JN Medical College AMU Aligarh

JNMC: 2.12 करोड़ से उम्मीद निदान केंद्र शुरू, गर्भवती-नवजात शिशुओं की इन रोगों की होगी निशुल्क स्क्रीनिंग

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 27 Nov 2025 03:23 PM IST
सार

नवजात शिशुओं की पांच रोगों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग, जेनिटिक टेस्टिंग और काउंसिलिंग की भी सुविधा होगी। मेडिकल कॉलेज में यह सभी सेवाएं पहली बार उपलब्ध हुई हैं। केंद्र का संचालन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा।

विज्ञापन
Nidan Diagnostic Center started at JN Medical College AMU Aligarh
उम्मीद निदान केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ करतीं एएमयू वीसी प्रो. नइमा खातून - फोटो : विवि
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में 2.12 करोड़ से डीबीटी उम्मीद निदान केंद्र शुरू हो गया है। केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की थैलेसीमिया की जांच, जन्मजात विकृतियों और नवजात शिशुओं की पांच रोगों की निशुल्क स्क्रीनिंग की सुविधा होगी।

Trending Videos


निदान केंद्र में मरीजों के लिए कई विशेष सेवाएं उपलब्ध की गई हैं। नवजात शिशुओं की पांच रोगों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग, जेनिटिक टेस्टिंग और काउंसिलिंग की भी सुविधा होगी। मेडिकल कॉलेज में यह सभी सेवाएं पहली बार उपलब्ध हुई हैं। केंद्र का संचालन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उन्नत तकनीकों और व्यापक सुविधाओं के साथ डीबीटी निदान केंद्र जल्द ही जेनेटिक रोगों के लिए क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित होगा, जो दुर्लभ बीमारी की पहचान, देखभाल और जन-जागरूकता को मजबूत करेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कुलपति प्रो. नइमा खातून ने निदान केंद्र की स्थापना को शोध आधारित चिकित्सकीय सेवाओं, सामुदायिक पहुँच और दुर्लभ रोगों के शुरुआती पता लगाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीबीटी) के सहयोग से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जेनेटिक डायग्नोस्टिक्स और मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति माना जा रहा है। 

परियोजना समन्वयक प्रो. तमकीन खान, प्रो. जेबा जका-उर-रब, मेडिकल जेनेटिक्स विभाग, एमएएमसी की निदेशक प्रो. सीमा कपूर, साइंटिस्ट एमेरिटस आईसीएमआर प्रो मधुलिका काबरा, प्रो. कौशिक मंडल एसजीपीजीआई ने कहा कि केंद्र में मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। यहां डॉ. आयशा अहमद, डॉ. गुलनाज नादरी, प्रो. हामिद अशरफ, डॉ. मेहंदी हयात शाही, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष प्रो. जहरा मोहसिन मौजूद रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed