{"_id":"6928262ad92a724fe70a9295","slug":"auction-of-aligarh-exhibition-tehbazari-contract-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Exhibition: ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन ही होगी तहबाजारी ठेके की नीलामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Exhibition: ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन ही होगी तहबाजारी ठेके की नीलामी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:52 PM IST
सार
अलीगढ़ नुमाइश इस बार 16 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजन किया जाना है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रशासन ने ठेकों के लिए नीलामी की तारीखें घोषित कर दी हैं, जिससे नुमाइश की आय की प्रक्रिया शुरू हो सके।
विज्ञापन
अलीगढ़ नुमाइश का मुख्य प्रवेश द्वार
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ नुमाइश (प्रदर्शनी) के आयोजन को लेकर ऑनलाइन नीलामी की तैयारी अंतिम क्षण में पूरी नहीं हो सकी है। इस कारण अब ठेकों का आवंटन परंपरागत ऑफलाइन तरीके से ही किया जाएगा। प्रशासन ने ठेकों के लिए नीलामी की तारीखें घोषित कर दी हैं, जिससे नुमाइश की आय की प्रक्रिया शुरू हो सके।
Trending Videos
नुमाइश को हर वर्ष सबसे अधिक राजस्व प्रबंधन शुल्क व्यवस्थापन (तहबाजारी) के ठेके से प्राप्त होता है। पिछले वर्ष तहबाजारी के ठेके से 2.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड आय हुई थी, जिसके ऊपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी अतिरिक्त मिला था। ठेकों की नीलामी के लिए दो प्रमुख दिन निर्धारित किए गए हैं, जो नुमाइश गेस्ट हाउस में आयोजित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें... Aligarh Exhibition: नुमाइश के 145 साल में पहली बार होगा यह, जिला प्रशासन ने की तैयारी शुरू
इस बार 16 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजन किया जाना है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में अधिक समय लगने के कारण फिलहाल इस वर्ष ऑफलाइन व्यवस्था के तहत ही नीलामी के आदेश दिए गए हैं।
तारीख - समय - प्रमुख ठेके
4 दिसंबर- दोपहर 3 बजे- प्रबंधन शुल्क व्यवस्थापन (तहबाजारी)
4 दिसंबर- दोपहर 3:15 बजे से - सर्कस स्थल, लाउडस्पीकर व विज्ञापन सेवाएं, विद्युत सजावट व आपूर्ति, वाहन स्टैंड, लाल ताल वोटिंग, होर्डिंग विज्ञापन सेवाएं, पक्की दुकानों के मलवे की नीलामी।
6 दिसंबर - निर्धारित समय पर- सीसीटीवी कैमरा, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी, फूल सजावट कार्य, छपाई कार्य, मोरंग व साउंड का ठेका।