{"_id":"697bce18e423d7ad670aca89","slug":"accused-of-rape-and-forced-religious-conversion-after-being-given-a-drugged-cold-drink-fir-lodged-aligarh-news-c-118-1-ldh1001-101565-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म और\n\n\n\nधर्म परिवर्तन कराने का आरोप, दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, दी तहरीर
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना रोरावर क्षेत्र की एक महिला ने एक व्यक्ति पर नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। बृहस्पतिवार को एसएसपी को इसकी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रोरावर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसे नौकरी का लालच देकर प्रेम संबंध में फंसाया गया। असल पहचान छिपाकर दुष्कर्म किया गया, वीडियो बनाकर तीन साल तक ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कराकर अमानवीय जीवन जीने को मजबूर किया गया।
पीड़िता के अनुसार पहले पति से तलाक के बाद वह सात साल के बेटे की परवरिश के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। जून-जुलाई 2023 में उसकी सहेली ने मीट फैक्टरी में काम दिलाने की बात कही। शुरुआत में इन्कार करने के बाद मजबूरी में वह मीट फैक्टरी पहुंची, जहां एक व्यक्ति ने खुद को राकेश ठेकेदार बताकर अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि सहेली भी आरोपी का साथ दे रही थी और रुपयों का लालच देकर पीड़िता पर लगातार दबाव बनाती रही। पीड़िता का आरोप है कि राकेश उसे कैंटीन ले जाने के बहाने अपने दोस्त के कमरे पर ले गया, जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया। इसकी वीडियो बना ली गई, जिसे दोस्तों में भी साझा किया गया। बाद में आरोपी ने अपनी असली पहचान फिरोज बताई और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण किया।
ब्लैकमेलिंग से टूट चुकी पीड़िता पर निकाह का दबाव बनाया गया। आरोप है कि फिरोज ने दोस्तों और एक मौलवी के साथ मिलकर उसका धर्म परिवर्तन कराया। उसका नाम बदल कर ‘आलिया’ रखा गया। नमाज, कलमा व रोजे जबरन कराए गए। बाद में पता चला कि फिरोज पहले से शादीशुदा है। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने टेबलेट खिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे आरोपी के दोस्त के घर में बंधक बनाकर रखा गया, जान से मारने और बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी गईं।
फोन से सबूत और निकाह के कागजात नष्ट कर दिए गए, हालांकि निकाहनामा की एक फोटोकॉपी उसके पास है। आरोपी के हरियाणा जाने का फायदा उठाकर वह शिकायत दर्ज कराने पहुंची है। पीड़िता ने कुछ घटनाओं की रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है और इंसाफ की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर जुगेंद्र सिंह ने बताया महिला कभी थाने शिकायत करने नहीं आई है। अगर कोई तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
- युवती द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। अब तक की जांच में पूर्व में भी शिकायत करने व दोनों में समझौता करने की बात सामने आई है। आरोपी को बुलाकर पूछताछ करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - मयंक पाठक, एएसपी, सीओ प्रथम।
Trending Videos
रोरावर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसे नौकरी का लालच देकर प्रेम संबंध में फंसाया गया। असल पहचान छिपाकर दुष्कर्म किया गया, वीडियो बनाकर तीन साल तक ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कराकर अमानवीय जीवन जीने को मजबूर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के अनुसार पहले पति से तलाक के बाद वह सात साल के बेटे की परवरिश के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। जून-जुलाई 2023 में उसकी सहेली ने मीट फैक्टरी में काम दिलाने की बात कही। शुरुआत में इन्कार करने के बाद मजबूरी में वह मीट फैक्टरी पहुंची, जहां एक व्यक्ति ने खुद को राकेश ठेकेदार बताकर अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि सहेली भी आरोपी का साथ दे रही थी और रुपयों का लालच देकर पीड़िता पर लगातार दबाव बनाती रही। पीड़िता का आरोप है कि राकेश उसे कैंटीन ले जाने के बहाने अपने दोस्त के कमरे पर ले गया, जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया। इसकी वीडियो बना ली गई, जिसे दोस्तों में भी साझा किया गया। बाद में आरोपी ने अपनी असली पहचान फिरोज बताई और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण किया।
ब्लैकमेलिंग से टूट चुकी पीड़िता पर निकाह का दबाव बनाया गया। आरोप है कि फिरोज ने दोस्तों और एक मौलवी के साथ मिलकर उसका धर्म परिवर्तन कराया। उसका नाम बदल कर ‘आलिया’ रखा गया। नमाज, कलमा व रोजे जबरन कराए गए। बाद में पता चला कि फिरोज पहले से शादीशुदा है। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने टेबलेट खिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे आरोपी के दोस्त के घर में बंधक बनाकर रखा गया, जान से मारने और बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी गईं।
फोन से सबूत और निकाह के कागजात नष्ट कर दिए गए, हालांकि निकाहनामा की एक फोटोकॉपी उसके पास है। आरोपी के हरियाणा जाने का फायदा उठाकर वह शिकायत दर्ज कराने पहुंची है। पीड़िता ने कुछ घटनाओं की रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है और इंसाफ की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर जुगेंद्र सिंह ने बताया महिला कभी थाने शिकायत करने नहीं आई है। अगर कोई तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
- युवती द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। अब तक की जांच में पूर्व में भी शिकायत करने व दोनों में समझौता करने की बात सामने आई है। आरोपी को बुलाकर पूछताछ करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - मयंक पाठक, एएसपी, सीओ प्रथम।
