{"_id":"697b80e232e3d540880401f7","slug":"raja-mahendra-pratap-singh-university-semester-exams-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: सम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में, 12 फरवरी से भरे जाएंगे फॉर्म, डिग्रियों का वितरण 2 फरवरी से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: सम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में, 12 फरवरी से भरे जाएंगे फॉर्म, डिग्रियों का वितरण 2 फरवरी से
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:17 AM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के समस्त संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए अनिवार्य रूप से परीक्षा फॉर्म भरना होगा। सम सेमेस्टर सत्र 2025-26 के परीक्षा फॉर्म के लिए एमआईएस जनरेट करने की तिथि 12 फरवरी से 24 फरवरी तक निर्धारित की गई है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत सत्र 2025-26 के समस्त पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में होंगी। इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी।
Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के समस्त संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए अनिवार्य रूप से परीक्षा फॉर्म भरना होगा। सम सेमेस्टर सत्र 2025-26 के परीक्षा फॉर्म के लिए एमआईएस जनरेट करने की तिथि 12 फरवरी से 24 फरवरी तक निर्धारित की गई है। जनरेट किए गए एमआईएस के माध्यम से संपूर्ण परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी तय की गई है। इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। सभी परीक्षा फॉर्म संबंधित महाविद्यालयों के लॉगिन के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं। अब तक बीकॉम पंचम सेमेस्टर, एलएलएम तृतीय सेमेस्टर, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, बीएड तृतीय सेमेस्टर, बीएफए तृतीय सेमेस्टर, बीएससी बायोटेक तृतीय सेमेस्टर, बीपीएड प्रथम सेमेस्टर, एमएससी एनवायरनमेंट साइंस तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
डिग्रियों का वितरण 2 फरवरी से
सत्र 2024-25 के समस्त पाठ्यक्रमों की डिग्रियां छप चुकी हैं। आरएमपीयू प्रशासन ने जनपदवार डिग्री वितरण की तिथि निर्धारित कर दी है। विवि के परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के महाविद्यालयों के लिए दो व तीन फरवरी, एटा के लिए चार व पांच फरवरी, कासगंज के लिए छह फरवरी और हाथरस के महाविद्यालयों के लिए सात फरवरी 2026 की तिथि निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने प्रतिनिधि भेजकर सभी अंकपत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें, ताकि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय का चक्कर न लगाने पड़े।
