{"_id":"67c59bad17d132bb0c002e65","slug":"adnan-ansari-is-making-headlines-across-the-world-by-painting-pictures-on-paper-2025-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"कागज पर चित्र उकेर बटोर रहे सुर्खियां: पिता का साया उठा तो शौक को बनाया पेशा,अब विदेशों से मिल रहे ऑर्डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कागज पर चित्र उकेर बटोर रहे सुर्खियां: पिता का साया उठा तो शौक को बनाया पेशा,अब विदेशों से मिल रहे ऑर्डर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 03 Mar 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
अदनान दावा करते हैं कि किसी भी तरह के पुराने से पुराने कटे-फटे फोटो का भी चित्र बना सकते है। कलर या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बिल्कुल उसी तरह बना देंगे। भले ही फोटो कितनी भी पुरानी क्यों न हो।

घोड़ा बनाते अदनान अंसरी
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के स्नातक के छात्र अदनान अंसारी की चित्रकारी देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। कोरोना काल में चित्रकारी के शौक को तराशना शुरू किया। अब यही शौक उनका पेशा बन गया है। पहली बार चित्र बनाने के 200 रुपये मिले थे। बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था।

Trending Videos
अदनान ने बताया कि पांच साल तक खुद को एक पेंसिल स्केचर कलाकार के रूप में स्थापित करना शुरू किया। उनकी बनाई तस्वीरों की सराहना अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर और कलाकार तक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने ही दोस्त के भाई का चित्र बनाया था। इसके एवज में उन्हें 200 रुपये मिले थे। इससे उनका उत्साह बढ़ गया। इंस्टाग्राम पर बनाए चित्र अपलोड करते हैं। इसके बाद अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, सऊदी अरब सहित अन्य देशों में चित्र बनवाने का ऑर्डर मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तविक फोटो जैसा चित्र बनाने का दावा
अदनान दावा करते हैं कि किसी भी तरह के पुराने से पुराने कटे-फटे फोटो का भी चित्र बना सकते है। कलर या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बिल्कुल उसी तरह बना देंगे। भले ही फोटो कितनी भी पुरानी क्यों न हो। उन्होंने शुरुआत पेंसिल और शीट से ही की थी। अभी तक जितने चित्र बनाए हैं, उनमें चारकोल पेंसिल, चारकोल पाउडर, रबर, कटर स्केल, चाकू का ही इस्तेमाल किया है। अब कैनवस, लाइट, कंप्यूटर, कैमरा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।