{"_id":"681da171e75321f2b40f8332","slug":"advocates-strike-ends-in-aligarh-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: 15 दिन बाद काम पर लौटे अधिवक्ता, एक दिन में हुए 288 बैनामे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: 15 दिन बाद काम पर लौटे अधिवक्ता, एक दिन में हुए 288 बैनामे
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ में 15 दिन से अधिवक्ता हड़ताल पर थे। प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद अधिवक्ताओं ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने तहसील कोल पहुंचकर अधिवक्ताओं को लिखित में भरोसा दिलाया कि फ्रंट ऑफिस के संबंध में शासन से कोई आदेश नहीं आया है।

अतरौली तहसील में अधिवक्ता काम करते हुए
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
अलीगढ़ जिले की तहसीलों में फ्रंट ऑफिस खोले जाने के विरोध में चल रही तहसील अधिवक्ताओं की हड़ताल 15 दिन बाद समाप्त हो गई है। पहले दिन 8 मई को जिले की पांचों तहसीलों में कुल 288 बैनामे दर्ज किए गए।
विज्ञापन
Trending Videos
इससे पहले तहसील राजस्व बार एसोसिएशन और प्रशासन के बीच कई दौर की बातचीत के बाद सहमति बनी, जिसके बाद 8 मई को अधिवक्ता अपने काम पर वापस लौट आए। गौरतलब है कि तहसीलों के निबंधन कार्यालयों के साथ ही फ्रंट ऑफिस के विरोध में तहसील राजस्व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सभी अधिवक्ता पिछले महीने 22 अप्रैल से हड़ताल पर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
7 मई को एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने तहसील कोल पहुंचकर अधिवक्ताओं को लिखित में भरोसा दिलाया कि फ्रंट ऑफिस के संबंध में शासन से कोई आदेश नहीं आया है। तहसील राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह तेवतिया ने बताया कि प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद 8 मई से अधिवक्ताओं ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है।