{"_id":"5e29fe2d8ebc3e4afd2fcc1c","slug":"alert-in-aligarh-aligarh-news-ali22485742","type":"story","status":"publish","title_hn":"जुमे की नमाज को लेकर अलीगढ़ में अलर्ट, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन पर पाबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जुमे की नमाज को लेकर अलीगढ़ में अलर्ट, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन पर पाबंदी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 24 Jan 2020 02:14 AM IST
विज्ञापन
अलीगढ़ में अलर्ट...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सीएए व एनआरसी के विरोध में चल रहे आंदोलनों के मध्य कड़ी सुरक्षा में जुमे की नमाज शुक्रवार आज होगी। आंदोलनों के चलते पसरे तनाव को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम करते हुए प्रशासन ने महानगर में अलर्ट घोषित कर दिया है।
Trending Videos
ऊपरकोट जामा मस्जिद, शाहजमाल स्थित ईदगाह समेत अन्य इलाकों में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सक्रिय हो गई है। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धरना, प्रदर्शन एवं आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गड़बड़ी फैलाने वालों की कड़ी निगरानी हो रही है। खुफिया तंत्र भी सक्रिय कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महानगर में मुस्लिमों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। धर्म गुरुओं द्वारा समझाने एवं प्रशासन द्वारा कानून के प्रावधानों की जानकारी देने के बावजूद एएमयू छात्रों के सिवाय आम मुस्लिम वर्ग के लोग महिलाओं और बच्चों को आगे कर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वृहस्पतिवार को भी शाहजमाल में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इन सभी घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार आज होने वाली जुमे की नमाज के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं।
एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ऊपरकोट, शाहजमाल समेत अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर एवं बड़े पैमाने पर फोर्स की तैनाती की गई है। गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। धरना, प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।