Aligarh: इंदिरा मार्केट की दीवारें हुईं जर्जर, ऊपरी हिस्से की बाउंड्री गिरने के कगार पर, हादसे का डर
इंदिरा मार्केट का ऊपरी हिस्सा गिरासू है। ऊपर की दीवार पर पीपल का वृक्ष बड़ा हो गया है। ज्यादा वजन होने से कभी भी दीवार गिर सकती है।
विस्तार
अलीगढ़ के रेलवे रोड स्थित इंदिरा मार्केट की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। मार्केट के ऊपरी हिस्से पर बाउंड्री गिरने की स्थिति में है। बाजार में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
व्यापारियों ने भी कई बार नगर निगम एवं आवास-विकास परिषद को भी सूचित किया, लेकिन कोई भी विभागों ध्यान नहीं दे रहा। मार्केट में शौचालय भी खराब पड़े हैं। सफाई कर्मचारी भी नही हैं। इस कारण मार्केट में गंदगी पड़ी रहती है। व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को भी कई बार अवगत करा दिया गया है। नगर निगम का कोई भी अधिकारी मार्केट की स्थिति को देखने तक नही आया है। मार्केट में पानी की भी कोई व्यवस्था नही है एक हैंडपंप लगा हुआ है, वहभी खराब पड़ा है।
मार्केट का ऊपरी हिस्सा गिरासू है। ऊपर की दीवार पर पीपल का वृक्ष बड़ा हो गया है। ज्यादा वजन होने से कभी भी दीवार गिर सकती है।- मनीष अग्रवाल, व्यापारी
इंदिरा मार्केट में शौचालय का इतना बुरा हाल है कि उसमें खड़े भी नहीं हो सकते हैैं। सफाई कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए, जिससे वह सफाई रखे।- हरपाल कश्यप, व्यापारी
मार्केट की बिल्डिंग पुरानी होने के कारण दीवारों में दरारें आ गई हैं, पानी भी टपकता रहता है, छजली भी जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर जाती है।-सुरेश, व्यापारी रेलवे रोड
रेलवे रोड स्थित इंदिरा मार्केट की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। मैंने अपने स्तर से पूर्व में कई बार नगर निगम एवं आवास-विकास परिषद को भी सूचित कर दिया, लेकिन किसी भी विभाग का इस तरफ ध्यान नहीं है।- अंशु अग्रवाल, पार्षद वार्ड नं 10 रेलवे रोड