दे गया चकमा: 50 हजार का इनामी शाका पुलिस पर फायर कर फिर से हुआ फरार, साथी किया गया गिरफ्तार
पुलिस को इनपुट मिला है कि शाका अब हरियाणा में अपने किसी साथी की मदद से हरियाणा में सरेंडर करने की योजना बना रहा है। इसके लिए यूपी पुलिस की एक टीम हरियाणा में डेरा डाले हुए है।
विस्तार
50 हजार का इनामी बदमाश शाका एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गया। पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि मुठभेड़ में पुलिस ने उसके एक साथी निशांत उर्फ नरेंद्र को जरूर गिरफ्तार कर लिया है। शातिर शाका 11 दिन पूर्व दबिश के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकला था, जिसमें गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर वरुण सिंह ने बताया कि टप्पल पुलिस 19 नवंबर की रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कि इनामी ओमप्रकाश उर्फ शाका अपने किसी साथी के साथ कहीं जा रहा है। पुलिस ने तुरंत ताहरपुर बंबे के पास घेराबंदी शुरू की। इसी बीच शाका के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही शाका और उसके साथी निशांत ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में पुलिस की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने फायरिंग का जवाब देते हुए गोलियां चलाईं लेकिन इस दौरान, मुख्य आरोपी, हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ शाका अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
तलाश में कांबिंग भी लेकिन नहीं लगा सुराग
पुलिस ने शाका के साथी निशांत निवासी जलालपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ ने बताया कि शाका की तलाश में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में कांबिंग भी की लेकिन उसका पता नहीं चला, शाका ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक राउंड सरकारी वाहन में लगी है। पकड़े गए गए निशांत को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
शाका की गिरफ्तारी को जुटी है विशेष टीम
ज्ञात रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका पर पहले से ही करीब आठ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। शाका गत नौ नवंबर को दबिश के दौरान अपने साथी निशांत की मदद से सिपाही देव दीक्षित को गोली मारकर फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। टप्पल थाना प्रभारी ने बताया कि शाका की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं, जो उसकी तलाश में जुटी हैं। पुलिस फरार अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी एवं घटना के बाद मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
अब हरियाणा में सरेंडर की योजना
इधर, अब पुलिस को इनपुट मिला है कि शाका अब हरियाणा में अपने किसी साथी की मदद से हरियाणा में सरेंडर करने की योजना बना रहा है। इसके लिए यूपी पुलिस की एक टीम हरियाणा में डेरा डाले हुए है। इसके लिए हरियाणा के यूपी से सटे फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, मेवात आदि इलाकों में मुखबिरी बढ़ा दी गई है।