जिला स्तरीय खेल महोत्सव: स्टेडियम की टीम बनी हॉकी की विजेता, खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
जिला स्तरीय खेल महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों एवं खेल संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्टेडियम अलीगढ़ की टीम ने नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कॉलेज की टीम को हॉकी में हरा दिया।

विस्तार
अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 जुलाई को जिला स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भारोत्तोलन, हॉकी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुईं। नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कॉलेज को 3-1 से हराकर स्टेडियम की टीम हॉकी की विजेता बनी।

खेल महोत्सव में जिले भर से विभिन्न विद्यालयों एवं खेल संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में स्टेडियम, विनीत इंटर कॉलेज, एसकेडी इंटर कॉलेज, नेशनल पब्लिक स्कूल, ईरम पब्लिक स्कूल, जीवनगढ़ और नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कॉलेज की टीम ने हिस्सा लिया। फाइनल में स्टेडियम अलीगढ़ की टीम ने नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कॉलेज की टीम को हरा दिया। निर्णायक दलवीर सिंह, वंदना सिंह, संगीत सिंह, शैलेश यादव, हॉकी कोच लोकेश कांत और मुनेश कुमार रहे।

भारोत्तोलन बालक वर्ग के 49 किलो ग्राम वर्ग में शीतू प्रथम, गौतम द्वितीय व मनीष तृतीय रहे। 55 किलो ग्राम वर्ग में हिमांशु सिंह, सूरज व लोकेश बघेल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 61 किलो ग्राम वर्ग में हरीश कुमार, नकुल व राम किशन, 67 किलो ग्राम वर्ग में रवि शंकर, रंजीत सिंह व नैतिक चौरसिया पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 73 किलो ग्राम वर्ग में आकाश पुंडीर प्रथम व मनोज कुमार तृतीय रहे। 81 किलो ग्राम वर्ग में प्रशांत कुमार प्रथम, 89 किलो ग्राम वर्ग में यश वर्मा व 102 किलो ग्राम वर्ग में प्रखर सैनी प्रथम रहे। निर्णायक मीनाक्षी रानी गौड़, सोनू प्रसाद, अनिल कुमार पाल, दुष्यंत कुमार, नरेश कुमार रहे।
ऊंची कूद बालक वर्ग में अश्वनी, विपिन व ध्रुव, बालिका वर्ग में जिज्ञासा, प्रेमलता व अनेक श्री क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। भाला फेंक बालक वर्ग में अरुण चौधरी, योगेश कुमार, प्रिंस कुमार, बालिका वर्ग में जिज्ञासा, आरुषि चौधरी व राशि सारस्वत, गोला फेंक बालक वर्ग में सौरभ, लोकेश, राज दीक्षित, बालिका वर्ग में भावना कुमारी, प्रेमलता व शिवानी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबी कूद बालक वर्ग में प्रवीण कुमार, नितिन कुमार, प्रिंस कुमार, बालिका में पायल, शिवानी व प्राची पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, सचिव विवेक कुमार, कोच शौकत अली, विजय कुमार, पूजा रानी व प्रशांत चौधरी रहे।