{"_id":"681c8b48a1ba4727ea0615fd","slug":"amar-ujala-debate-competition-held-in-chiranjilal-girls-inter-college-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Debate Competition: चिरंजीलाल में हुई अमर उजाला वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रतिभागियों ने बेबाक तरीके से रखी राय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Debate Competition: चिरंजीलाल में हुई अमर उजाला वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रतिभागियों ने बेबाक तरीके से रखी राय
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
देश हित में एक देश एक चुनाव पर अलीगढ़ के चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज में अमर उजाला ने वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। पक्ष और विपक्ष में प्रतिभागियों ने बेबाक राय रखी।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रा
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
7 मई को अलीगढ़ के चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज में अमर उजाला वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। देश हित में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर पक्ष व विपक्ष के प्रतिभागियों ने अपने तर्क रखे। पक्ष की प्रतिभागी संगीता, खुशी, हिमांशी और विपक्ष की प्रतिभागी यशोदा, अनन्या व नंदिनी ने बाजी मारी। यह प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
पक्ष की प्रतिभागियों ने कहा कि एक चुनाव होने से देश को आर्थिक लाभ पहुंचेगा। चुनाव में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल एक ही बार करना पड़ेगा। विकास की प्रगति पर देश दौड़ेगा। विपक्ष की प्रतिभागियों ने कहा कि एक साथ चुनाव होने पर नेताओं में जनता के सुख-दुख की चिंता नहीं होगी। जिस तरह देश में मौसम की विविधता है, उससे एक साथ चुनाव हो पाना संभव भी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 7-8) में पक्ष में विचार व्यक्त करने वाली खुशी पहले स्थान पर रहीं। विपक्ष में अनन्या प्रथम रहीं। मध्यम वर्ग (कक्षा 9-10) में पक्ष में विचार व्यक्त करने वाली हिमांशी पहले स्थान पर रहीं। विपक्ष में नंदिनी मिश्रा पहले स्थान पर रहीं। वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11-12) में पक्ष में विचार व्यक्त करने वाली संगीता पहले स्थान पर रहीं। विपक्ष में यशोदा प्रथम स्थान पर रहीं।
इनके अलावा छात्रा तुलसी, सौम्या, प्रिया, छाया, वैष्णवी, जिया ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या मधु वार्ष्णेय ने आभार जताया। इस अवसर पर शीला देवी, मीरा देवी, रीमा देवी, पूनम सिंह, नीति सिंह मौजूद रहीं।