सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   AMU Department of Religious Education scholars on Halal certification

हलाल: एएमयू के धार्मिक शिक्षा विभाग विद्वान ने बताया इसका अर्थ, बोले- यह है शरीयत का हिस्सा

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 24 Oct 2025 11:31 AM IST
सार

दीनियात विभाग के प्रो. रिहान अख्तर कहते हैं कि सबसे पहले तो हलाल के बारे में समझना जरूरी है, जिस काम को अल्लाह और उसके रसूल ने करने की इजाजत दी है, वह हलाल है, जिसकी इजाजत नहीं दी है वह हराम है।

विज्ञापन
AMU Department of Religious Education scholars on Halal certification
एएमयू - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री की हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों को न खरीदने की अपील पर उठ रहे विवाद के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के धार्मिक शिक्षा विभाग के विद्वान कहते हैं कि यह शरीयत का हिस्सा है। हलाल का अर्थ है वैद्य, यानि जो स्वीकार्य तरीके और वस्तुएं हैं जिनका उपयोग ही हलाल है।

Trending Videos


दीनियात विभाग के प्रो. रिहान अख्तर कहते हैं कि सबसे पहले तो हलाल के बारे में समझना जरूरी है, जिस काम को अल्लाह और उसके रसूल ने करने की इजाजत दी है, वह हलाल है, जिसकी इजाजत नहीं दी है वह हराम है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि इसमें सिर्फ खाने पीने की चीजें ही नहीं है। बल्कि जैसे सूद या ब्याज की व्यवस्था है, जिसको शरीयत ने हराम करार दिया है। मुर्दा जानवर का गोश्त , शराब आदि को हराम करार दिया है। बहुत सारे उत्पाद ऐसे आते हैं जिनमें अल्कोहल या इसी तरह की वस्तुओं का प्रयोग होता है तो वह शरीयत के हिसाब से हराम होती हैं। इसको सियासी नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जो बात कह रहे हैं कि इसका पैसा आतंकी गतिविधियों में, लव जिहाद में या धर्मांतरण आदि में होता है तो वह इसे रोकें।

जानवर को कम तकलीफ देकर मारना है मकसद: सैयद काजमी

दीनियात विभाग के ही सैयद मोहम्मद अहमद काजमी कहते हैं कि दो तरह से किसी भी जानवर को मारा जाता है। एक झटका और दूसरा हलाल।इसका मकसद है कि जानवर को मारा जाए लेकिन कम तकलीफ देकर, इसमें एक खास रग को काटा जाता है जिससे तकलीफ कम हो। यह प्रकृति एक व्यवस्था के तहत चल रही है।

उन्होंने बताया कि कई जगह पर जला कर या कुल्हाड़ी से मारा जाता है लेकिन हलाल की जो प्रक्रिया है वह मजहब के तहत है। यह इंसानियत के लिए बेहतर है। एक दूसरे पर निर्भर हैं। इंसान जानवर खाता है, जानवर दूसरे जानवर खाता है। दूसरा जानवर घास खाता है। अब यह साबित हो गया है कि जान सब में होती है। इसके अलावा सिर्फ मुस्लिम ही जानवर नहीं काटते। अन्य मजहब में भी बलि दी जाती है और जानवर काटे जाते हैं। बस इस्लाम में हमें एक तरीका बताया है कि जानवर को कम नुकसान और तड़पाकर काटा जाए। उसके अवशेष को सही तरीके से निष्पादित किया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed